चेन्नई: पार्क में खेल रही 5 साल की बच्ची पर पालतू कुत्तों ने किया हमला, मालिक गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शेखर देशमुख ने कहा, ''हमने मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और कुत्तों की देखभाल करने वाले दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.''

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लड़की के पिता पार्क में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं.
चेन्नई:

चेन्नई के एक पार्क में कल रात दो रॉटवीलर कुत्तों के हमले में पांच साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर कुत्तों के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में कुत्तों की देखभाल करने वाले दो अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. इस घटना के साथ ही आक्रामक नस्लों के कुत्तों को पालतू जानवर के रूप में रखने पर फिर से बहस शुरू हो गई है. यह घटना चेन्नई के थाउजेंड लाइट्स इलाके के एक सार्वजनिक पार्क की है.

जांचकर्ताओं के मुताबिक मालिक ने कुत्तों को खुला छोड़ दिया था. कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया और आरोप है कि मालिक ने तब तक हस्तक्षेप नहीं किया जब तक बच्ची के माता-पिता उसे बचाने के लिए नहीं दौड़े और शोर नहीं मचाया. लड़की के पिता पार्क में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शेखर देशमुख ने कहा, ''हमने मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और कुत्तों की देखभाल करने वाले दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.'' पार्क के एक सीसीटीवी में ये सारी घटना कैद हुई है. पांच साल की बच्ची की पहचान सुदक्षा (Sudaksha) के रूप में की गई है, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. 

Advertisement

बढ़ रहे हैं कुत्ते के हमले के मामले

हाल ही में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मां के साथ दुकान गई बच्ची पर एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने हमला कर दिया था. बच्ची चार साल की थी. घटना पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र की है. इस हमले में बच्ची के चेहरे पर गंभीर चोटें आई. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नोएडा में आवारा कुत्ते ने सेक्टर-70 स्थित पैन ओएसिस सोसाइटी में गुरुवार की रात छह साल के बच्चे को काट लिया था. वहीं पिछले साल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में आवारा कुत्तों के हमले में 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  कोरोना वैक्‍सीन कोविशील्ड के साइड-इफेक्ट संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए SC सहमत

Video Maharashtra की राजनीति में परिवारवाद | कोई दल किसी से पीछे नहीं

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE