दिल्ली पुलिस के दो कांस्टेबल अरेस्ट, गोगी और लॉरेंस विश्वनोई गैंग से साठगांठ का आरोप

बता दें कि पिछले दिनों तिहाड़ जेल में गैंगवार और दिल्‍ली की रोहिणी कोर्ट में फायरिंग को लेकर भी दिल्ली पुलिस पर सवाल उठ रहे थे. रोहिणी कोर्ट में फायरिंग के दौरान दि‍ल्‍ली के बड़े अपराधी गोगी की मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
गैंगस्टरों से साठगांठ के आरोप में दिल्ली पुलिस के दो कांस्टेबल अरेस्ट
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने दिल्ली पुलिस के दो कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है. दोनों को गैंगस्टर जितेंद्र गोगी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों से साठगांठ का आरोप है. दोनों की 2 दिन पहले गिरफ्तारी हुई थी. एक कांस्टेबल सरोजिनी नगर में पोस्टेड था, जिसका नाम दीपक है जबकि दूसरा कॉन्स्टेबल सिक्योरिटी में तैनात था, जिसका नाम सुनील है.

बता दें कि पिछले दिनों तिहाड़ जेल में गैंगवार और दिल्‍ली की रोहिणी कोर्ट में फायरिंग को लेकर भी दिल्ली पुलिस पर सवाल उठ रहे थे. रोहिणी कोर्ट में फायरिंग के दौरान दि‍ल्‍ली के बड़े अपराधी गोगी की मौत हो गई थी. दिल्‍ली के सबसे बड़े अपराधियों में शुमार जितेंद्र मान उर्फ गोगी की टिल्‍लू गैंग के बदमाशों ने वकीलों के भेस में पहुंचकर हत्‍या कर दी. रोहिणी कोर्ट में जबरदस्‍त फायरिंग (Firing in Rohini Court) के बाद जितेंद्र मान उर्फ गोगी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. गोगी को पिछले साल मार्च में उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. उस वक्‍त गोगी पर दिल्ली में 4 लाख और हरियाणा में 2 लाख का इनाम घोषित था. हरियाणा पुलिस ने यह इनाम रागिनी गायिका हर्षिया दहिया मर्डर केस में रखा था. गोगी गैंग की टिल्‍लू गैंग से पुरानी दुश्‍मनी है, जिसके चलते कई सालों से दोनों के बीच गैंगवार जारी है. पुलिस के अनुसार, गोगी कई बड़ी वारदातों में भी शामिल रह चुका था. नरेला में आम आदमी पार्टी के नेता वीरेंद्र मान को गोगी गैंग के लोगों ने 26 गोलियां मारी थीं. 2018 में दिल्ली के बुराड़ी में टिल्लू गैंग से गैंगवार में 3 लोगों की हत्या हुई और 5 लोग घायल हुए थे. इस वारदात में भी गोगी गैंग का ही नाम सामने आया था. 

तिहाड़ जेल में खूनी गैंगवार की आशंका, कई कुख्यात गैंगस्टर हैं बंद

इससे पहले तिहाड़ जेल में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की मौत हुई थी.इसे लेकर भी सवाल उठ रहे थे. पुलिस पर भी मिलीभगत के आरोप लग रहे थे. तिहाड़ की तीनों जेल में कई कुख्यात गैंगस्टर बंद हैं. जिसमें लॉरेंस बिश्‍नोई, टिल्लू, हाशिम बाबा, संपत नेहरा, नीरज बवानिया, नासिर, धेन्नु, अनिल भाटी ( सुंदर भाटी का भतीजा), रवि गंगवार, रोहित चौधरी, राशिद केबल वाला, अशोक प्रधान (गोगी का खास), रोहित मुई (सोनीपत का रहने वाला) शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar