ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय की हत्या में करनाल के दो भाई अरेस्ट, जानें क्यों हुआ ये मर्डर

संधू के रिश्तेदार यशवीर ने कहा कि संधू ने कुछ भारतीय छात्रों के बीच किराए के मुद्दे पर हुए विवाद में हस्तक्षेप करने की कोशिश की, जिसके चलते एक अन्य छात्र ने चाकू से उन पर हमला किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. अब इस मामले में करनाल के दो भाइयों को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक जिस भारतीय छात्र की हत्या की गई, वो करनाल का रहने वाला है. जो कि मेलबर्न में एमटेक की पढ़ाई कर रहा था. अभिजीत (26) और रॉबिन गार्टन (27) को मंगलवार सुबह गॉलबर्न में तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया.

किराए के मुद्दे पर हुए विवाद में हस्तक्षेप बना मौत का कारण

करनाल के गगसीना गांव के मूल निवासी संधू की रविवार रात छाती में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. संधू के रिश्तेदार यशवीर ने कहा कि संधू ने कुछ भारतीय छात्रों के बीच किराए के मुद्दे पर हुए विवाद में हस्तक्षेप करने की कोशिश की, जिसके चलते एक अन्य छात्र ने चाकू से उन पर हमला किया.

यशवीर ने कहा कि नवजीत के दोस्त (एक अन्य भारतीय छात्र) ने उन्हें अपना सामान लेने के लिए अपने घर चलने के लिए कहा था क्योंकि नवजीत के पास कार थी. जब उनका दोस्त अंदर गया तो नवजीत ने चीखने की आवाजें सुनीं और देखा कि वहां हाथापाई हो रही है. जब नवजीत ने झगड़ा न करने को कहते हुए बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके सीने पर चाकू से हमला किया गया. उन्होंने कहा कि नवजीत की तरह आरोपी भी करनाल का ही रहने वाला है.

Advertisement

पिता ने जमीन बेचकर बेटे को ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने भेजा था

यशवीर ने बताया कि घटना की जानकारी परिवार को रविवार सुबह मिली. उन्होंने बताया कि नवजीत के साथ मौजूद उनके दोस्त को भी चोटें आईं हैं. यशवीर ने कहा कि परिवार सदमे हैं. उन्होंने कहा कि नवजीत एक प्रतिभाशाली छात्र थे और वह जुलाई में छुट्टियां बिताने अपने परिवार के पास आने वाले थे. यशवीर के अनुसार, नवजीत डेढ़ साल पहले अध्ययन वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गये थे और उनके किसान पिता ने बेटे की शिक्षा के लिए अपनी डेढ़ एकड़ जमीन बेच दी थी. उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि वह शव को जल्द से जल्द स्वेदश लाने में हमारी मदद करे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : भारतीय युवाओं को रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेलने के आरोप में 4 तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : POK हमेशा से भारत का अभिन्न अंग, अब राष्ट्रीय चेतना में वापस आ गया है : विदेश मंत्री एस जयशंकर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में मतदान का 30 साल का रिकॉर्ड टूटा. क्या है जनता का पैगाम?