कोविड संबंधी प्रोटोकॉल तोड़ने और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है
मुंबई:
मुंबई में एक सड़क पर जन्मदिन का जश्न मनाने और केक काटने के लिए तलवार का प्रयोग करने पर पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कांदिवली उपनगर में सोमवार को एक मॉल के पास पार्टी हो रही थी.
सागर हत्याकांड में पहलवान सुशील कुमार का एक और साथी गिरफ्तार, बयां की मर्डर की पूरी कहानी
बाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कथित तौर पर कुछ लोगों को सड़क पर जश्न मनाते और एक व्यक्ति को तलवार से केक काटते देखा गया. पुलिस ने बुधवार को सीलम सुब्रमण्यम (22) और कौसर खान (23) को गिरफ्तार किया तथा कोविड संबंधी प्रोटोकॉल तोड़ने और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया.
क्राइम रिपोर्ट इंडिया: बुल्ली बाई एप मामले में मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई गिरफ्तार
Featured Video Of The Day
Anant Singh Firing Case: Mokama फायरिंग मामले में अनंत सिंह ने किया सरेंडर | Mokama firing Case