- करीब 1 करोड़ रुपये कीमत का सोने का कलश दिल्ली में लाल किले के 15 अगस्त पार्क से चोरी हो गया था.
- क्राइम ब्रांच ने CCTV में नजर आ रहे आरोपी को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम भूषण वर्मा बताया है.
- पूछताछ में उसने दावा किया कि एक नहीं, तीन कलश चोरी हुए थे. इसमें कम से कम 3 लोग शामिल थे.
दिल्ली में लाल किले के 15 अगस्त पार्क से चोरी हुए 1 करोड़ रुपये के सोने के कलश मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. CCTV फुटेज के आधार पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ से उसकी गिरफ्तारी हुई है. ये वही आरोपी है, जो सीसीटीवी में कलश को झोले में छिपाकर ले जाता दिख रहा था.
एक नहीं, 3 कलश चोरी हुए थे
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम भूषण वर्मा है. पुलिस पूछताछ में उसने दावा किया है कि एक नहीं, तीन कलश चोरी हुए थे. पुलिस ने एक कलश बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, बाकी 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
आरोपी पर पहले कई केस दर्ज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी जैन भूषण वर्मा जैन समाज से नहीं है. लेकिन सीसीटीवी में दिख रहा है कि जिस तरह से उसने धोती और चुन्नी पहनी थी, वो जैन समुदाय के लोग अपने अनुष्ठान, पूजा करने के दौरान पहनते हैं. पुलिस के मुताबिक, बेहद प्लानिंग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया था. उसके खिलाफ पहले से कई केस दर्ज हैं.
अफरातफरी के बीच गायब किया था
लाल किले परिसर में जैन समुदाय का यह अनुष्ठान 15 अगस्त पार्क में चल रहा है और 9 सितंबर तक जारी रहेगा. कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए इस कलश को लेकर आते थे. बीते मंगलवार को कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आए थे. उनके स्वागत की अफरातफरी के बीच कलश गायब हो गया था.
कई दिनों से आसपास घूम रहा था
पुलिस ने बताया था कि आरोपी कई दिनों से धोती-कुर्ता पहनकर अनुष्ठान स्थल के आसपास घूम रहा था. वह लोगों में घुल-मिल गया था. ऐसे में लोगों को उस पर शक नहीं हुआ. ओम बिड़ला के आयोजन स्थल से जाते ही उसने कलश पर हाथ साफ कर दिया था और झोले में रखकर निकल गया था. पुलिस ने आयोजन स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर उसकी पहचान की थी.