मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल, फिर चाकू से वार... बेवफाई के शक में अभिनेत्री पर पति ने किया हमला

TV Actress Stabbed by Husband: कन्‍नड़ टीवी अभिनेत्री और एंकर मंजुला श्रुति पर उनके पति ने चाकू से हमला कर दिया. आरोपी पति ने कथित तौर पर पहले मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया गया और फिर अभिनेत्री की पसलियों, जांघ और गर्दन पर कई बार चाकू से वार किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अभिनेत्री पर हमले के मामले में पुलिस ने हत्‍या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बेंगलुरु में कन्नड़ टीवी अभिनेत्री मंजुला श्रुति पर उनके पति अमरेश ने चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पति को बेवफाई का शक था.
  • अमरेश ने मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल कर मंजुला पर हमला किया और फिर उनकी पसलियों, जांघ और गर्दन पर कई बार चाकू से वार किए.
  • घटना के बाद मंजुला श्रुति का विक्टोरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. हनुमंतनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

TV Actress Stabbed by Husband: बेंगलुरु में एक टीवी अभिनेत्री को चाकू मारने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. कन्‍नड़ टीवी अभिनेत्री और एंकर मंजुला श्रुति (Manjula Shruthi) को उनके ही पति ने चाकू मार दिया. बताया जा रहा है कि पति अमरेश को अपनी पत्‍नी श्रुति की बेवफाई का शक था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. अमृतधारे जैसे धारावाहिकों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर श्रुति पर 4 जुलाई को हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन में आने वाले मुनेश्वर लेआउट में हमला किया गया था. हालांकि यह मामला हाल ही में सामने आया है. पिछले काफी वक्‍त से दोनों के रिश्‍ते में काफी तनाव था.

श्रुति ने 20 साल पहले प्रेम प्रसंग के बाद अमरेश से शादी की थी. दंपति के दो बच्चे हैं और वे हनुमंतनगर में किराए के मकान में रह रहे थे. हालांकि अमरेश को श्रुति के व्यवहार को पसंद नहीं करता था और उनके रिश्ते में काफी समय से तनाव था. 

मिर्च स्‍प्रे का इस्‍तेमाल, फिर चाकू से कई वार

श्रुति तीन महीने पहले अमरेश से अलग होकर अपने भाई के साथ रहने लगी थी. हालांकि इसके बाद दोनों के बीच कई तरह की परेशानियों के बावजूद पिछले गुरुवार को सुलह हो गई थी.

Advertisement

हैरानी की बात यह है कि अगले ही दिन जब उनके बच्चे कॉलेज चले गए, अमरेश ने कथित तौर पर श्रुति पर हमला कर दिया. उसने पहले मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया और फिर उसकी पसलियों, जांघ और गर्दन पर कई बार चाकू से वार किया. कथित तौर पर उसने उसका सिर दीवार पर भी पटक दिया. 

Advertisement

हत्‍या के प्रयास का मामला दर्ज, पति गिरफ्तार 

श्रुति का फिलहाल विक्टोरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. हनुमंतनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी अमरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement

पुलिस ने पुष्टि की है कि अभिनेत्री और उनके पति अमरेश के बीच घरेलू विवाद को लेकर हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन में दो मामले दर्ज किए गए हैं. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ahmedabad Air India Plane Crash Report: विमान का Fuel Switch किसने बंद किया?