- बेंगलुरु में कन्नड़ टीवी अभिनेत्री मंजुला श्रुति पर उनके पति अमरेश ने चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पति को बेवफाई का शक था.
- अमरेश ने मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल कर मंजुला पर हमला किया और फिर उनकी पसलियों, जांघ और गर्दन पर कई बार चाकू से वार किए.
- घटना के बाद मंजुला श्रुति का विक्टोरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. हनुमंतनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.
TV Actress Stabbed by Husband: बेंगलुरु में एक टीवी अभिनेत्री को चाकू मारने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. कन्नड़ टीवी अभिनेत्री और एंकर मंजुला श्रुति (Manjula Shruthi) को उनके ही पति ने चाकू मार दिया. बताया जा रहा है कि पति अमरेश को अपनी पत्नी श्रुति की बेवफाई का शक था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. अमृतधारे जैसे धारावाहिकों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर श्रुति पर 4 जुलाई को हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन में आने वाले मुनेश्वर लेआउट में हमला किया गया था. हालांकि यह मामला हाल ही में सामने आया है. पिछले काफी वक्त से दोनों के रिश्ते में काफी तनाव था.
श्रुति ने 20 साल पहले प्रेम प्रसंग के बाद अमरेश से शादी की थी. दंपति के दो बच्चे हैं और वे हनुमंतनगर में किराए के मकान में रह रहे थे. हालांकि अमरेश को श्रुति के व्यवहार को पसंद नहीं करता था और उनके रिश्ते में काफी समय से तनाव था.
मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल, फिर चाकू से कई वार
श्रुति तीन महीने पहले अमरेश से अलग होकर अपने भाई के साथ रहने लगी थी. हालांकि इसके बाद दोनों के बीच कई तरह की परेशानियों के बावजूद पिछले गुरुवार को सुलह हो गई थी.
हैरानी की बात यह है कि अगले ही दिन जब उनके बच्चे कॉलेज चले गए, अमरेश ने कथित तौर पर श्रुति पर हमला कर दिया. उसने पहले मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया और फिर उसकी पसलियों, जांघ और गर्दन पर कई बार चाकू से वार किया. कथित तौर पर उसने उसका सिर दीवार पर भी पटक दिया.
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, पति गिरफ्तार
श्रुति का फिलहाल विक्टोरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. हनुमंतनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी अमरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने पुष्टि की है कि अभिनेत्री और उनके पति अमरेश के बीच घरेलू विवाद को लेकर हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन में दो मामले दर्ज किए गए हैं. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.