बेंगलुरु में कन्नड़ टीवी अभिनेत्री मंजुला श्रुति पर उनके पति अमरेश ने चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पति को बेवफाई का शक था. अमरेश ने मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल कर मंजुला पर हमला किया और फिर उनकी पसलियों, जांघ और गर्दन पर कई बार चाकू से वार किए. घटना के बाद मंजुला श्रुति का विक्टोरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. हनुमंतनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.