उत्तराखंड के चमोली में लोहे का पुल टूटने के बाद नदी में गिरा ट्रक

जोशीमठ में तैनात सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने बताया कि आज शाम करीब साढ़े चार बजे मलारी के पास बुरांस में नीती घाटी को जोड़ने वाली धौलीगंगा नदी पर घाटी पुल अचानक टूट गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
धौलीगंगा नदी पर घाटी पुल अचानक टूट गया (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चमोली:

उत्तराखंड के चमोली जिले (Chamoli District) में नीति घाटी को जोड़ने वाली धौलीगंगा नदी पर बना लोहे (Iron Bridge) का पुल अचानक टूट गया. सीमा सड़क संगठन (BRO) के अधिकारियों ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी. जोशीमठ में तैनात सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने बताया कि आज शाम करीब साढ़े चार बजे मलारी के पास बुरांस में नीती घाटी को जोड़ने वाली धौलीगंगा नदी पर घाटी पुल अचानक टूट गया.

उन्होंने कहा कि एक ट्रक भी नदी में गिर गया. हालांकि, जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, "घटना की सूचना मिलने के बाद बीआरओ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुल का निर्माण शुरू कर दिया गया है." साथ ही उन्होंने बताया कि वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया गया है. बीआरओ ने कहा, "आवागमन के लिए धौलीगंगा पर एक सेतु का निर्माण किया जा रहा है, जो कल तक पूरा हो जाएगा."

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में आयोजित भूषण पुरस्कार समारोह में 'लू' लगने से 11 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें : "ठीक से नहीं बनाई गई थी महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह की योजना": उद्धव ठाकरे

Featured Video Of The Day
ISRO New Satellite Launch: Pakistan पर 24 घंटे नजर रखने वाली सैटेलाइट कल होगी लाॅन्च