"राजनीति को प्राथमिकता देने के कारण..." - देश में 'खाद्यान्न की कमी' पर TRS ने केंद्र पर साधा निशाना

मंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की खाद्यान्न खरीद के बजाय राजनीति को प्राथमिकता देने की मंशा के कारण देश खाद्यान्न की कमी का सामना कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेलंगाना सरकार हमेशा केंद्र से 'एक राष्ट्र, एक खरीद' नीति लागू करने के लिए कहती रही है.
हैदराबाद:

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री केटी रामाराव ने शनिवार को केंद्र की एनडीए सरकार पर आरोप लगाया कि उसके पास व्यापक खाद्यान्न खरीद नीति नहीं है. उन्होंने इसके साथ ही 'एक राष्ट्र, एक खरीद नीति' का सुझाव दिया. मंत्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 140 करोड़ की आबादी वाले देश में खाद्य सुरक्षा नहीं है, जिससे केंद्र की अदूरदर्शिता का पता चलता है.

उन्होंने कहा, “व्यापक खाद्यान्न खरीद नीति का न होना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की घोर विफलता है. केंद्र को अपना रवैया बदलने और लोगों के कल्याण व खाद्य सुरक्षा को प्राथमिकता देने की जरूरत है. तेलंगाना सरकार हमेशा केंद्र से 'एक राष्ट्र, एक खरीद' नीति लागू करने के लिए कहती रही है.'

मंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की खाद्यान्न खरीद के बजाय राजनीति को प्राथमिकता देने की मंशा के कारण देश खाद्यान्न की कमी का सामना कर रहा है. उन्होंने केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल से तेलंगाना जैसे राज्यों से संपूर्ण खाद्यान्न खरीदकर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. 

यह भी पढ़ें -
-- झारखंड CM के भाई बसंत सोरेन की अयोग्यता पर भी चुनाव आयोग ने गवर्नर को भेजी सिफारिश
-- 'जहां-जहां बनेगी AAP की सरकार, वहां-वहां कच्चे कर्मचारियों को करेंगे पक्का' : अरविंद केजरीवाल

Featured Video Of The Day
Myanmar Cyber Slavery: जॉब, अपराध और थर्ड डिग्री टॉर्चर... म्यांमार से छुड़ाए गए 60 भारतीय
Topics mentioned in this article