"गोमूत्र से मुंह धोएं" वाले बयान से त्रिपुरा के मंत्री ने नए विवाद को दिया जन्‍म 

भाजपा मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, "विपक्षी दलों को लोकतंत्र की बात करने से पहले अपना मुंह गोमूत्र से धोना चाहिए. उन्होंने त्रिपुरा में अपने पिछले शासन के दौरान हिंसा और अशांति के अलावा किया क्या था."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
त्रिपुरा के मंत्री रतनलाल नाथ ने अपने बयान से नए विवाद को जन्‍म दे दिया है.
अगरतला:

त्रिपुरा के एक मंत्री की लोकतंत्र की बात करने से पहले "गोमूत्र से मुंह धोएं" टिप्पणी ने विपक्ष को विरोध करने का नया कारण दे दिया है. राज्य के कानून मंत्री रतनलाल नाथ ने प्रदेश में होने वाले आगामी चुनावों के लिए माकपा और कांग्रेस के प्रस्तावित सीट बंटवारे को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए रविवार को यह टिप्‍पणी की थी. भाजपा मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, "विपक्षी दलों को लोकतंत्र की बात करने से पहले अपना मुंह गोमूत्र से धोना चाहिए. उन्होंने त्रिपुरा में अपने पिछले शासन के दौरान हिंसा और अशांति के अलावा किया क्या था."

मंत्री कांग्रेस महासचिव डॉ. अजय कुमार के हालिया बयान का जिक्र कर रहे थे कि सभी भाजपा विरोधी दलों को "लोकतंत्र और संविधान को पुनर्जीवित करने" के लिए एक मंच पर आने की जरूरत है. 

वामपंथी और कांग्रेस नेताओं ने पहले आरोप लगाया था कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के तहत त्रिपुरा में "लोकतंत्र खतरे में है."

Advertisement

सीपीएम के महासचिव जितेंद्र चौधरी ने नाथ के बयान की तीखी आलोचना की और कहा कि यह उन लोगों के लिए स्वाभाविक था जो नियमित रूप से "गौमूत्र पीते हैं, जो गणतंत्र के उल्लेख से चिढ़ जाते हैं."

Advertisement

भाजपा मंत्री ने यह भी आरोप लगाया था कि विपक्षी दलों ने त्रिपुरा में अपने शासन के दौरान गुंडों द्वारा समर्थित सरकार चलाई थी.

Advertisement

वाम मोर्चे शासन के दौरान कथित तौर पर सीपीएम समर्थित गुंडों द्वारा मारे गए कांग्रेस समर्थकों के नामों की चर्चा करते हुए नाथ ने कहा, "वे परिमल सेन, निताई देबनाथ, बिशु साहा, सदन देबनाथ, रुनू बिस्वास, परिमल साहा, मधुसूदन साहा, देबल देब, मंटू दास और अन्य को क्या जवाब देंगे."  

Advertisement

नाथ 2017 में भाजपा में आने से पहले 34 साल तक कांग्रेस के नेता थे. 

ये भी पढ़ें :

* ...जब चुनाव कैंपेन के बीच 10 साल के बच्चे की सर्जरी करने अस्पताल पहुंचे त्रिपुरा के CM, VIDEO हो रहा वायरल
* बीजेपी ‘गंगा' की तरह, इसमें डुबकी लगाएं और पापों से मुक्ति पाएं : विपक्षी नेताओं से बोले त्रिपुरा के सीएम
* कांग्रेस 'खत्म हो गई', त्रिपुरा में बीजेपी को मिलेगा दो-तिहाई बहुमत : अमित शाह

Featured Video Of The Day
Pakistan के जनरल ने उगला जहर क्या बोलीं पत्रकार Arzoo Kazmi? | Balochistan News
Topics mentioned in this article