तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और नीति आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करके इस साल की शुरुआत में आए चक्रवात यास से बुरी तरह प्रभावित हुए दीघा और सुंदरबन के पुनर्निर्माण के लिए आर्थिक मदद मांगी.
प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटल में बार-बार आने वाली बाढ़ को रोकने के लिए सात साल पुराने मास्टर प्लान को लागू करने की भी मांग की. प्रतिनिधिमंडल में सौमेन कुमार महापात्र, मानस रंजन भुनिया, श्रीकांत महतो, सेउली साहा, हुमायूं कबीर और सुखेंदु शेखर रे शामिल थे.
टीएमसी नेताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र को वित्तीय सहायता के लिए कई बार पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक मदद नहीं मिली है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?