हेलीकॉप्‍टर क्रैश में जान गंवाने वाले जनरल रावत व अन्‍य को श्रद्धांजलि : देखें पूरी लिस्‍ट

इस भीषण दुर्घटना में जान गंवाने वालों में से अब तक केवल की ही पहचान की जा सकी है जिनमें जनरल रावत, उनकी पत्‍नी मधुलिका राव और ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर शामिल हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सभी के पार्थ‍िव शरीरों को अंतिम संस्‍कार के लिए उनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा.
नई दिल्ली:

बुधवार को तमिलनाडु के निलगिरी हिल्‍स में हुए हेलीकॉप्‍टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्‍नी मधुलिका रावत व अन्‍य 11 लोगों के पार्थ‍िव शरीर गुरुवार को दिल्‍ली के पालम एयरफोर्स बेस लाए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पालम एयरपोर्ट पर दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे. वायुसेना के C130-J सुपर हरक्‍यूलिस विमान से सभी के पार्थि‍व शरीर दिल्‍ली लाए गए हैं. 

इस भीषण दुर्घटना में जान गंवाने वालों में से अब तक केवल की ही पहचान की जा सकी है जिनमें जनरल रावत, उनकी पत्‍नी मधुलिका राव और ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर शामिल हैं. 

अन्‍य 10 लोग जिनकी जान इस हादसे में चली गई, वो हैं :

- लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह
- विंग कमांडर पीएस चौहान
- स्‍क्‍वाड्रन लीडर कुलदीप स‍िंह
- जूनियर वारंट ऑफिसर दास
- जूनियर वारंट ऑफिसर प्रदीप
- हवलदार सतपाल
- नायक गुरसेवक सिंह
- नायक जितेंद्र कुमार
- लांस नायक विवेक कुमार
- लांस नायक बी साई तेजा

सभी के पार्थ‍िव शरीरों को अंतिम संस्‍कार के लिए उनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा.

जहां यह दुर्घटना हुई वह इलाका जंगलों से घिरा है, जिसकी वजह से हेलीकॉप्‍टर के मलबे तक पहुंचा बेहद मुश्‍किल भरा रहा. वीडियो फुटेज में पहाड़ी पर बिखरे मलबे और बचाव दल को घने धुएं और आग से जूझते हुए देखा गया.

Featured Video Of The Day
America में Khalistani आतंकियों का काल बनेंगे Trump, Hindu नेता ने क्या बताया