कांग्रेस (Congress) ने रविवार को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने (Rahul Gandhi) कहा कि ऐसे समय में, जब लोकतंत्र के सभी स्तंभ कमजोर किए जा रहे हैं, पटेल के योगदान को याद रखना महत्वपूर्ण है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ''उनका संघर्ष हमें किसानों के दमन के खिलाफ एवं किसानों के हक के लिए न्याय की लड़ाई में चट्टान की तरह डटे रहने की प्रेरणा देता है.''
राहुल ने ट्वीट किया, ''आज जब हमारे लोकतंत्र के सभी स्तंभ कमजोर किए जा रहे हैं, हमें सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करना होगा. इन स्तंभों का निर्माण करने वाले कांग्रेस नेताओं में से एक महत्वपूर्ण आवाज उनकी भी थी. लोकतंत्र की रक्षा करना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है.''
प्रियंका ने ट्वीट किया, ''लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने बारदोली सत्याग्रह में किसानों के हक, स्वाभिमान और सम्मान की आवाज बुलंद की. उनका संघर्ष हमें किसानों के दमन के खिलाफ एवं किसानों के हक के लिए न्याय की लड़ाई में चट्टान की तरह डटे रहने की प्रेरणा देता है. ''
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ''भारत को एकजुट रखने की इस लड़ाई में, नफरत पर प्यार की जीत सुनिश्चित करने की इस लड़ाई में, हमारे, किसानों को, हमारे लोगों को हमारे देश को बचाने की इस लड़ाई में हम भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को आज और हर दिन याद करते हैं.'' केंद्र 31 अक्टूबर को पटेल की जयंती को ''राष्ट्रीय एकता दिवस'' के रूप में मनाता है.