मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए कोरापुट की आदिवासी महिला जी-20 बैठक में लेगीं भाग

जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक प्रदर्शनी में आदिवासी महिला रायमती घुरिया (36) मोटे अनाज से संबंधित अपने स्टार्टअप, मोटे अनाज से बनी रंगोली को प्रदर्शित करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोटे अनाज से बनी रंगोली को प्रदर्शित करेंगी महिलाएं

ओडिशा के कोरापुट जिले के भूमिया समुदाय की आदिवासी महिला किसान को नौ से 10 सितंबर तक नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण मिला है. शिखर सम्मेलन के दौरान एक प्रदर्शनी में आदिवासी महिला रायमती घुरिया (36) मोटे अनाज से संबंधित अपने स्टार्टअप, मोटे अनाज से बनी रंगोली को प्रदर्शित करेंगी.

यह प्रदर्शनी नौ सितंबर को नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) परिसर में कृषि मंत्रालय द्वारा आयोजित की जायेगी. निमंत्रण मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए रायमती ने कहा, ‘‘मुझे जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने का मौका मिल रहा है और इसे लेकर बहुत खुश हूं. मैंने सुना है कि कम से कम 20 देशों के नेता बैठक में भाग लेंगे और मैं रागी और इसकी खेती की जनजातीय पद्धति का प्रदर्शन करूंगी.''

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमारे क्षेत्र में 2017 से ‘ओडिशा मिलेट मिशन' (ओएमएम) द्वारा शुरू की गई बेहतर तकनीक और वैज्ञानिक खेती के तरीकों के लाभों पर अपना अनुभव साझा करूंगी.'' जिले के कुंद्रा खंड के अंतर्गत नुआगुडा गांव से ताल्लुक रखने वाली रायमती पारंपरिक चावल और मोटे अनाज किस्मों सहित पारंपरिक फसलों को प्रोत्साहित करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रही है.

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: 1000 दिन से चले आ रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में बर्बादी और तबाही का लेखा-जोखा
Topics mentioned in this article