वाहनों का आसानी से ट्रांसफर करा सकेंगे, नई गाड़ियों पर अलग रजिस्ट्रेशन मार्क लगेगा

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का कहना है कि अगर वाहन पर ऐसा रजिस्ट्रेशन मार्क (Registration Mark) होगा तो अगर आप वाहन किसी दूसरे को बेचते (Transfer vehicles )हैं तो नए मालिक को नए सिरे से पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया नहीं करनी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Vehicle Transfer के लिए अब RTO कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे
नई दिल्ली:

वाहनों का ट्रांसफर (Transfer vehicles ) कराने में आपको अब झंझट का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए अब आपको आरटीओ कार्यालयों (ईऊध धििगमा) के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) वाहनों के आसानी से ट्रांसफर के लिए नई स्कीम लेकर आया है. इसके तहत नए वाहनों पर नए तरीके का रजिस्ट्रेशन मार्क दिया जाएगा. यह मार्क भारत सीरीज का होगा. माना जा रहा है कि इससे देश में हर साल जो लाखों की तादाद में वाहनों का एक मालिक से दूसरे को स्थानांतरण किया जाता है, उसमें कागजी कार्यवाही और समय नहीं लगेगा. वाहनों की खरीद-फरोख्त आसान होने से लोग रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित होंगे.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का कहना है कि अगर वाहन पर ऐसा रजिस्ट्रेशन मार्क (Registration Mark) होगा तो अगर आप वाहन किसी दूसरे को बेचते हैं तो नए मालिक को नए सिरे से पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया नहीं करनी होगी. इससे समय और पैसे की बचत होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-US Trade Deal: Industry की सबसे बड़ी मांग क्या है? PHDCCI के CEO से जानें | NDTV India