राजीव चौक से केंद्रीय सचिवालय तक 21 नवंबर को कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी मेट्रो : DMRC

डीएमआरसी ने बताया कि रविवार को दिन ​की शुरुआत से सुबह 7.30 बजे तक इन दोनों स्टेशंस के बीच मेट्रो की सेवाएं बंद रहेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
इस रूट पर मेट्रो सेवा कुछ समय के लिए बाधित रहने से लोगों को परेशानी हो सकती है
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में राजीव चौक को केंद्रीय सचिवालय से जोड़ने वाली मेट्रो सेवाएं रविवार को कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को दिन ​की शुरुआत से सुबह 7.30 बजे तक इन दोनों स्टेशंस के बीच मेट्रो की सेवाएं बंद रहेंगी. ऐसा ट्रैक मेन्टेनेंस की वजह से किया जा रहा है.

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर अब मिलेगी मुफ्त हाई-स्पीड Wi-fi इंटरनेट सर्विस!

न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दी कि डीएमआरसी ने बताया कि इस दौरान पटेल चौक मैट्रो स्टेशन भी बंद रहेगा. हालांकि इस दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए राजीव चौक से केंद्रीय सचिवालय तक फ्री फीडर बस सर्विस चलाई जाएगी.

भूपेश बघेल ने कहा-जब रावण का अहंकार नहीं टिका तो मोदी क्या है?

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Jagdeep Dhankhar Resignation | Parliament Monsoon Session |SIR Protest | Rahul Gandhi