26 दिसंबर से किन ट्रेनों में बदल रहा किराया, किसमें नहीं, देख लीजिए पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे की तरफ से बढ़ा किराया आज से यानी 26 दिसंबर से लागू हो रहा है. इस बीच रेलवे ने एक स्पष्टीकरण भी जारी किया है. किन ट्रेनों का किराया बढ़ा और किसका नहीं इसके बारे में रेलवे ने जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारतीय ट्रेनों का 26 दिसंबर से बढ़ा किराया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ट्रेनों में बढ़े हुए किराए 26 दिसंबर 2025 से लागू हो रहा है, अलग-अलग श्रेणी में किराया बढ़ाया गया है
  • भारतीय रेलवे ने ये भी जानकारी दी है कि किन ट्रेनों में किराए बढ़े हैं और किसमें नहीं
  • उपनगरीय ट्रेनों के सिंगल टिकट पर कोई बदलाव नहीं हुआ है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय रेलवे ने कुछ दिन पहले यात्री ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की थी. 26 दिसंबर से ये किराए लागू होने वाले हैं. भारतीय रेल ने 26 दिसंबर 2025 से यात्री ट्रेनों के मूल किराए में कुछ बदलाव पर स्थिति स्पष्ट की है. रेलवे ने बताया है कि किन ट्रेनों के किस किराए में बदलाव हुआ है और किसमें नहीं हुआ है. 

ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी और 26 दिसंबर से लागू होने वाली नई दरों पर रेलवे बोर्ड के सूचना एवं परिवहन विभाग के निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि नया किराया 25 दिसंबर की मध्यरात्रि से लागू हो जाएगा. उपनगरीय ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा और सीजनल टिकटों का किराया नहीं बदलेगा. यात्री ट्रेनों में 215 किलोमीटर तक की यात्रा का किराया भी नहीं बदलेगा.

यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है 

उपनगरीय ट्रेनों के सिंगल टिकट पर कोई बदलाव नहीं हुआ है. सभी प्रकार के सीजन टिकट उपनगरीय और गैर-उपनगरीय में कोई बदलाव नहीं हुआ है 

आर्डिनरी (गैर-AC) ट्रेनों में बदलाव किया गया है 

द्वितीय श्रेणी आर्डिनरी 

-215 किमी तक: कोई बढ़ोतरी नहीं

-216–750 किमी: ₹5 बढ़ोतरी

-751–1250 किमी: ₹10 बढ़ोतरी

-1251–1750 किमी: ₹15 बढ़ोतरी

-1751–2250 किमी: ₹20 बढ़ोतरी

स्लीपर क्लास 

-1 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी

फर्स्ट क्लास (आर्डिनरी)

-1 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी

मेल/एक्सप्रेस (गैर-AC) ट्रेनों में बदलाव

-सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास

-2 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी

AC क्लास में बदलाव

-AC चेयर कार
-AC 3 टियर / 3E
-AC 2 टियर
-AC फर्स्ट क्लास / एग्जीक्यूटिव क्लास में 2 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी

इन ट्रेनों पर भी लागू होगा बदलाव

राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ, जन शताब्दी, अंत्योदय, गतिमान, युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल सहित अन्य विशेष ट्रेनों में भी क्लास के अनुसार वही बढ़ोतरी लागू होगी.

कुछ खास बातें नोट कर लीजिए 

-रिजर्वेशन शुल्क, सुपरफास्ट चार्ज आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है 
-GST पहले की तरह लागू रहेगा
-किराया पहले की तरह राउंड ऑफ किया जाएगा
-26 दिसंबर 2025 से पहले बने टिकटों पर नया किराया लागू नहीं होगा
-26 दिसंबर 2025 के बाद TTE द्वारा बनाए गए टिकट नए किराए पर होंगे

जानकारी और व्यवस्था

-स्टेशनों पर प्रदर्शित किराया सूची अपडेट की जाएगी
-PRS, UTS और मैनुअल टिकट सिस्टम में जरूरी बदलाव होंगेॉ
-रेल कर्मचारी को पहले से निर्देश दिए जाएंगे

Featured Video Of The Day
Iran War Alert: Trump के 'Ultimate Strike' प्लान पर Israel ने अचानक क्यों लगाया ब्रेक?
Topics mentioned in this article