5जी सेवाएं सस्ती रहेंगी, ट्राई ने 5जी स्पेक्ट्रम के आधार मूल्य में 35% कटौती की सिफारिश की

सरकार इसी साल स्पेक्ट्रम की नीलामी करने की तैयारी में है. चालू वित्त वर्ष 2022-23 में 5जी मोबाइल सेवाएं शुरू करने के लिए निजी दूरसंचार प्रदाताओं को 5जी स्पेक्ट्रम देना है. इससे इंटरनेट एवं अपलोडिंग की गति काफी तेज हो जाने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
5G सेवाओं के लिए देश में चल रही जोरशोर से तैयारी
नई दिल्ली:

दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI ) ने 5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) के आधार मूल्य में 35 फीसदी की कटौती की सिफारिश की है. माना जा रहा है कि इससे कंपनियों का बोझ कम होगा और उन्हें उपभोक्ताओं को सस्ती 5जी सेवाएं देने में मदद मिलेगी. ट्राई ने 3300-3670 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम के लिए आरक्षित मूल्य में 35 प्रतिशत की कटौती की सिफारिश करते हुए सोमवार को इसे 317 करोड़ रुपये प्रति मेगाहर्ट्ज रखने का सुझाव दिया.भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने स्पेक्ट्रम की कीमतों के संदर्भ में अपनी बहु-प्रतीक्षित सिफारिशें पेश करते हुए विभिन्न स्पेक्ट्रम बैंड के लिए आरक्षित मूल्य को पिछली बार की तुलना में करीब 39 फीसदी कम रखने का सुझाव दिया है. ट्राई ने कहा है कि 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज एवं 2500 मेगाहर्ट्ज के मौजूदा बैंड और 600 मेगाहर्ट्ज, 3300-3670 मेगाहर्ट्ज एवं 24.25-28.5 गीगाहर्ट्ज के नए स्पेक्ट्रम बैंड में सभी मौजूदा स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी.

सरकार इसी साल स्पेक्ट्रम की नीलामी करने की तैयारी में है. चालू वित्त वर्ष 2022-23 में 5जी मोबाइल सेवाएं शुरू करने के लिए निजी दूरसंचार प्रदाताओं को 5जी स्पेक्ट्रम देना है. इससे इंटरनेट एवं अपलोडिंग की गति काफी तेज हो जाने की उम्मीद है. ट्राई ने कहा, दूरसंचार कंपनियों को लचीलापन देने के लिए 3300-3670 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए 10 मेगाहर्ट्ज और 24.25-28.5 गीगाहर्ट्ज के लिए 50 मेगाहर्ट्ज का ब्लॉक रखने की सिफारिश की गई है.

सूत्रों के मुताबिक, ट्राई ने पिछली बार के सुझावों की तुलना में इस बार विभिन्न बैंड में करीब 39 फीसदी कम आरक्षित मूल्य रखा है. सबसे महत्वपूर्ण 3300-3670 मेगाहर्ट्ज वाले 5जी स्पेक्ट्रम के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आरक्षित मूल्य 317 करोड़ रुपये प्रति मेगाहर्ट्ज रखा गया है जो पिछली बार की तुलना में 35 प्रतिशत कम है. पिछले साल ट्राई ने इस स्पेक्ट्रम के लिए 492 करोड़ रुपये प्रति मेगाहर्ट्ज का आरक्षित मूल्य रखने की सिफारिश की थी.

Advertisement

इसी के साथ 700 मेगाहर्ट्ज के लिए भी आधार मूल्य 3,927 करोड़ रुपये प्रति मेगाहर्ट्ज रखने की सिफारिश की गई है जो पिछले सुझावों की तुलना में 40 प्रतिशत कम है. ट्राई ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र की दीर्घावधि वृद्धि एवं निरंतरता, तरलता डालने और निवेश बढ़ाने के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को आसान भुगतान विकल्पों की इजाजत दी जानी चाहिए. विभिन्न बैंड में स्पेक्ट्रम का प्रस्तावित मूल्य पहले की सिफारिशों की तुलना में करीब 39 प्रतिशत कम : ट्राई सूत्र ट्राई ने 3300-3670 मेगाहर्ट्ज बैंड के 5जी स्पेक्ट्रम के लिए आरक्षित मूल्य में 35 प्रतिशत कटौती कर 317 करोड़ रुपये प्रति मेगाहर्ट्ज करने की सिफारिश की.ट्राई ने 5जी फ्रीक्वेंसी सहित सभी मौजूदा, नए बैंड में उपलब्ध स्पेक्ट्रम नीलामी की सिफारिश की. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10
Topics mentioned in this article