मध्यप्रदेश: ओवरलोडेड वाहन को रोका तो चालक और सवारियों ने ट्रैफिक पुलिस की कर दी पिटाई

पुलिस के पहुंचने पर लोडिंग वाहन के चालक सहित दो लोगों को पकड़ा गया. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जौरा रोड़ की है. आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फाइल फोटो
मध्यप्रदेश:

मुरैना में राहगीरों और सवारियों ने यातायात प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट की. लोडिंग वाहन के चालक ने पुलिसकर्मी से गाली गलौज की और सरिया मार दिया. ओवरलोडिंग सवारी से भरी गाड़ी को पकड़ने के लिए एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी उस पर लटक गया, लगभग डेढ़ किलोमीटर तक वो गाड़ी पर लटका रहा. इसके बाद चालक ने गाड़ी रोकी और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की.

बताया जाता है कि लोडिंग वाहन में घुर्रा गांव के ग्रामीण मचकुण्ड राजस्थान से वापस आ रहे थे. यातायात प्रधान आरक्षक ने गाड़ी रोकने की कोशिश की तो उसने गाड़ी नहीं रोकी, तो वो चलते वाहन में लटक गए. गाड़ी से वो डेढ़ किलोमीटर तक लटके चले गए.

बैरियर चौराहे पर पुलिस ने सवारियों से भरा वाहन रोका था. लोडिंग वाहन चालक का रास्ते में ट्रैक्टर चालक से विवाद हुआ था. पुलिस के पहुंचने पर लोडिंग वाहन के चालक सहित दो लोगों को पकड़ा गया. वहीं मारपीट करने वाले अन्य पुलिस को देखकर भाग गए. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जौरा रोड़ की है. आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
 

Featured Video Of The Day
Jammu: Pakistan कर रहा Drone Attacks की कोशिश, बंकर में रहने लगे लोग | Operation Sindoor