गोवा में ट्यूरिस्ट के साथ फ्लाइट में मिले शख्स ने किया रेप : पुलिस

पुलिस उपाधीक्षक जीवबा डालवी ने कहा, ‘‘पीड़ित और आरोपी यात्रा के दौरान एक विमान में मिले थे और दोनों के बीच दोस्ती हो गई. बातचीत के दौरान, व्यक्ति ने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया और बाद में फोन पर उससे संपर्क में रहा.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गोवा में ट्यूरिस्ट के साथ रेप

गोवा पुलिस (Goa Police) ने उत्तरी गोवा के अस्सोनोरा गांव के एक रिसॉर्ट में महिला पर्यटक से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी गुजरात का निवासी है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना 23 अगस्त को हुई थी और पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी लक्ष्मण शियार(47) को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी भी गोवा घूमने आया था.

पुलिस उपाधीक्षक जीवबा डालवी ने कहा, ‘‘पीड़ित और आरोपी यात्रा के दौरान एक विमान में मिले थे और दोनों के बीच दोस्ती हो गई. बातचीत के दौरान, व्यक्ति ने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया और बाद में फोन पर उससे संपर्क में रहा.''

उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए कहा, ‘‘इस सप्ताह की शुरुआत में, पीड़ित युवती और आरोपी व्यक्ति ने अलग-अलग गोवा का दौरा किया. व्यक्ति ने 23 अगस्त को महिला को फोन कर अस्सोनोरा में रिसॉर्ट पर बुलाया जहां वो ठहरा हुआ था. उसने सुविधाओं को दिखाने का बहाना कर महिला को बुलाया था.'' डालवी ने बताया कि जब महिला अकेली रिसॉर्ट पहुंची तो आरोपी उसे अपने कमरे में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया. उसने इस घटना को किसी को भी ना बताने की धमकी भी दी. उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस दलों का गठन किया गया और आरोपी को उत्तरी गोवा के मापुसा शहर के पास थिविम गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पीड़ित की उम्र के बारे में नहीं बताया है. पणजी से अस्सोनोरा गांव की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran Protest: ईरान पर हमला करना वाले हैं Donald Trump? | Ali Khamenei | Mic On Hai
Topics mentioned in this article