कोविड-19 संक्रमण से 40 लाख के इनामी टॉप नक्सल नेता की मौत, एरिया कमेटी मेंबर की भी मौत 

शीर्ष नक्सल नेता और तेलंगाना राज्य समिति के सचिव हरिभूषण भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गया. सोमवार रात दक्षिण बीजापुर-सुकमा अंतर्जिला सीमा क्षेत्र में कथित तौर पर कोविड ​​​​-19 से उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हरिभूषण की पुलिस कई मामलों में तलाश कर रही थी. वह कई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को चकमा देकर फरार हो चुका था .
रायपुर:

हार्डकोर नक्सली और 40 लाख रुपये के इनामी नक्सली नेता हरिभूषण भी कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गया. सोमवार रात दक्षिण बीजापुर-सुकमा अंतर्जिला सीमा क्षेत्र में कथित तौर पर कोविड ​​​​-19 से उसकी मौत हो गई. वह तेलंगाना राज्य समिति का सचिव भी था. उसके अलावा क्षेत्र समिति की सदस्य इंद्रावती की भी कथित तौर पर कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है. इन नक्सलियों की मौत तेलंगाना से सटे छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के जंगलों में हुई है.

हरिभूषण की पुलिस कई मामलों में तलाश कर रही थी. वह कई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को चकमा देकर फरार हो चुका था लेकिन कोरोना संक्रमण और इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई. पुलिस सूत्रों का दावा है कि दर्जनभर से ज्यादा नक्सली कोविड संक्रमण से गंभीर रूप से बीमार हैं. बीमार नक्सली नेताओं में नंबर दो कमांडर सोनू भी शामिल है.

छत्तीसगढ़ में माओवादियों और डीआरजी के जवानों के बीच मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर

भारत में पिछले 24 घंटे में 54,069 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,27,057 पर आ गई है. वहीं संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,90,63,740  है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वालों की संख्या 68,885 है. ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.61% हो गई है. पिछले 24 घंटे में 64,89,599 लोगों का टीकाकरण हुआ है. देश में अब तक कुल 30,16,26028 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 18,59,469 लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत