जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, 4 जवान जख्मी

Top Lashkar Commander Usman Killed: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. हालांकि, सुरक्षा बल उसे भरपूर जवाब दे रहे हैं. आज सुरक्षा बलों ने लश्कर के टॉप कमांडर को ढेर कर दिया...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कश्मीर में सेना आतंकियों को चुन-चुनकर मार रही है.

Top Lashkar-e-Taiba Commander Usman Bhai Killed: कश्मीर जोन के आईजीपी वीके बिर्दी ने बताया है कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर खानयार इलाके में एक विदेशी आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है. यह लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था और कश्मीर में काफी सक्रिय था. इसने जम्मू कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर की भी हत्या की थी.

के बिर्दी ने बताया कि आज सुबह इस इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया गया. जैसे ही टीम एक घर की ओर बढ़ रही थी, अंदर फंसे आतंकवादियों ने घर में आग लगा दी. इसके बाद उनसे मुठभेड़ शुरू हो गया. ऑपरेशन सुबह शुरू हुआ और देर शाम तक चला. इस ऑपरेशन में एक विदेशी आतंकी की पहचान लश्कर के उस्मान लश्करी उर्फ छोटा वालिद के रूप में हुई है. इस मुठभेड़ में 4 जवान जख्मी हुए हैं.  श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ पर कहा कि वह इस इलाके में काफी सक्रिय था.

रिपोर्ट के मुताबिक, अनंतनाग के शांगुस लार्नू के जंगल में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह एनकाउंटर शुरू हुआ था. यहां 3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी थी. एक आतंकी अब भी छिपकर फायरिंग कर रहा है.सुरक्षाबलों ने खुफिया इनपुट के आधार पर सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की. सुरक्षाबल जैसे ही संदिग्ध इलाके की तरफ पहुंचा वहां छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाईं.