टूलकिट मामला : छत्तीसगढ़ में आज बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, रमन सिंह देंगे नोटिस का जवाब

छत्तीसगढ़ पुलिस ने बीजेपी नेता संबित पात्रा को भी भेजा नोटिस, एनएसयूआई के एक कार्यकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सोमवार को बीजेपी (BJP) का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन होगा. 24 मई को प्रदेश भर के थानों के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस आंदोलन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Raman Singh) भी शामिल होंगे. वे सुबह 10 बजे सिविल लाइन थाना पहुंचेंगे. उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी होंगे. डॉ रमन सिंह अपने निवास में 12.30 बजे पुलिस के नोटिस का जवाब देंगे.

एनएसयूआई का आरोप है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, संबित पात्रा और अन्य लोगों ने कांग्रेस पार्टी के लेटरहेड का इस्तेमाल कर एक फर्जी टूलकिट (Toolkit) वितरित की है. सिविल लाइंस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि संबित पात्रा के अलावा रमन सिंह को नोटिस भेजकर उनसे सोमवार को साढ़े 12 बजे अपने आवास पर मौजूद रहने के लिए कहा गया है ताकि उनका बयान दर्ज किया जा सके.

छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को कथित फर्जी टूलकिट मामले में रविवार को चार बजे व्यक्तिगत तौर पर अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने के लिए नोटिस भेजा है. इस मामले में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के एक कार्यकर्ता की शिकायत पर 19 मई को रायपुर के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एक अधिकारी ने कहा कि नोटिस का जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: सुरक्षा, ड्रोन, स्पेशल ट्रेन....जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां
Topics mentioned in this article