BJP में चल रही नफरत की राजनीति के कारण लिया पार्टी छोड़ने का फैसला : बाबुल सुप्रियो

दल बदलने को लेकर कई बार सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आने वाले सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा, ''मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला नफरत और विभाजनकारी राजनीति (बीजेपी में) किए जाने के कारण लिया था. मैं इस तरह की राजनीति से और जुड़ा नहीं रह सकता था.''

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पश्चिम बंगाल में बालीगंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में बालीगंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी के सदस्यों द्वारा की जाने वाली ''नफरत और विभाजनकारी'' वाली राजनीति के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया था. सुप्रियो पिछले सितंबर में बीजेपी छोड़कर ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. केंद्र में मंत्रिपद से हटाए जाने के कुछ ही दिन बाद सुप्रियो ने बीजेपी छोड़ दी थी.

दल बदलने को लेकर कई बार सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आने वाले सुप्रियो ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ''मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला नफरत और विभाजनकारी राजनीति (बीजेपी में) किए जाने के कारण लिया था. मैं इस तरह की राजनीति से और जुड़ा नहीं रह सकता था.''

उन्होंने कहा, ''आसनसोल के लोग जानते हैं कि मैंने कभी भी बंगाल में सांप्रदायिक और संकीर्ण मानसिकता वाली 70:30 या 80:20 जैसी राजनीति का सहारा नहीं लिया और ना ही कभी ऐसा करूंगा.'' वामपंथी खेमे ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2018 में पश्चिम बर्द्धमान जिले के आसनसोल क्षेत्र में हुए दंगों के बाद तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सुप्रियो ने धार्मिक भावनाओं को भड़काया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump को Vladimir Putin का चैलेंज..रोक सको तो रोक लो! | X Ray Report