पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को यहां कहा कि टोल प्लाजा पर वसूले जाने वाले शुल्क ने लोगों की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है और प्लाजा संचालक मनमाने तरीके से शुल्क बढ़ा रहे हैं. संगरूर-लुधियाना मार्ग पर दो टोल प्लाजा के बंद होने की घोषणा करते हुए मान ने एक सभा में कहा कि इस तरह के टोल प्लाजा के कारण आम उपयोग की वस्तुओं के दाम बढ़ जाते हैं क्योंकि उनके परिवहन का खर्च भी बढ़ जाता है.
मान ने कहा कि सांसद के रूप में उन्होंने इस विषय को संसद में उठाया था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा संचालक अपने हिसाब से पैसे बढ़ाते हैं और लोगों की जेब पर बोझ पड़ता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने संगरूर-लुधियाना मार्ग पर दो प्लाजा के संचालकों की 20 महीने का समय बढ़ाने की मांग को खारिज कर दिया.
यह भी पढ़ें -
-- जम्मू-कश्मीर के लोग मेरी पार्टी का नाम और झंडा तय करेंगे : गुलाम नबी आजाद
-- PM मोदी ने नफरत फैलाकर भारत को कमजोर किया, अब हमें जनता के बीच जाना है : राहुल गांधी