1 day ago

दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने बताया है कि 5 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और इसके बाद 8 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी. बता दें दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. इसे लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. चुनाव आयोग दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव की तारीखों की घोषणा की. साल 2020 में 6 जनवरी को चुनावी तारीखों का ऐलान किया गया था. 8 फरवरी को वोटिंग के बाद 11 फरवरी को वोटों की गिनती की गई थी. जिसमें आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली थी. चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी.

Jan 07, 2025 22:38 (IST)

भारतीय नौसेना ने पांच चीनी नागरिकों को ले जा रहे जहाज को सहायता प्रदान की

भारतीय नौसेना ने मंगलवार को हिंद महासागर में पांच चीनी नागरिकों को लेकर जा रहे मलेशिया के ध्वज वाले एक जहाज को तत्काल आवश्यक ईंधन उपलब्ध कराया. भारतीय नौसेना ने कहा कि भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस किर्च ने जहाज को 1,000 लीटर ईंधन उपलब्ध कराया, जिससे वह सुरक्षित रूप से अपने अगले बंदरगाह तक अपनी यात्रा फिर से शुरू कर सका. नौसेना ने कहा कि पांच चीनी नागरिकों के साथ मलेशिया ध्वज वाले जहाज में चार जनवरी को ईंधन कम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद, ‘इंदिरा प्वाइंट’ से 225 समुद्री मील पश्चिम से गुजर रहे जहाज ने भारतीय नौसेना के सूचना संलयन केंद्र-हिंद महासागर क्षेत्र (आईएफसी-आईओआर) के माध्यम से भारतीय नौसेना से ईंधन सहायता मांगी.

Jan 07, 2025 22:37 (IST)

CM योगी UP में नये आपराधिक कानूनों को यथाशीघ्र लागू करें : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि वह तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करने में हुई प्रगति की अगले महीने समीक्षा करें और उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण रूप से राज्य में लागू करें. नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्री के कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान शाह ने आदित्यनाथ को यह संदेश दिया. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को हर 15 दिन में तीन नए कानूनों को लागू करने में हुई प्रगति की समीक्षा करनी चाहिए और मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सप्ताह में एक बार इसकी समीक्षा करनी चाहिए.

Jan 07, 2025 22:08 (IST)

दुबई में तमिल अभिनेता अजित की रेसिंग कार दुर्घटनाग्रस्त

एक कार प्रतियोगिता के अभ्यास सत्र के दौरान तमिल अभिनेता अजित की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस हादसे में वह बाल-बाल बचे. अजित (53), रेसिंग टीम अजित कुमार रेसिंग के मालिक हैं और टीम के अन्य साथी मैथ्यू डेट्री, फेबियन डफियक्स और कैमरन मैकलियोड के साथ आगामी 'दुबई 24 आवर' प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. अजित कुमार रेसिंग के आधिकारिक ‘इंस्टाग्राम’ पेज ने दुर्घटना का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी कार तेज गति से बैरियर से टकराती है। इसके बाद अभिनेता वाहन से बाहर निकल रहे हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी.

Jan 07, 2025 21:58 (IST)

एचएमपीवी: पटना जिला प्रशासन ने लोगों से दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की

देश के कुछ हिस्सों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले सामने आने की खबरों के बीच, पटना जिला प्रशासन ने मंगलवार को लोगों से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया और कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा, "लोगों को एचएमपीवी को फैलने से रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी स्वास्थ्य संबंधी सलाह का पालन करना चाहिए."

Jan 07, 2025 21:52 (IST)

महाराष्ट्र : बेटे की शादी से कुछ दिन पहले दंपति ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र के नासिक जिले के तिलकवाड़ी इलाके में एक दंपति ने अपने बेटे की शादी से कुछ दिन पहले कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जयेश रसिकलाल शाह (58) और रक्षा जयेश शाह (55) की सोमवार सुबह मौत हो गई। उनके छोटे बेटे की शादी से कुछ दिन पहले यह घटना हुई है. दंपति के साथ उनके दो बेटे और बड़े बेटे की पत्नी भी रहते थे। रविवार शाम को रिश्तेदारों के साथ रात का भोजन करने के बाद जयेश और रक्षा ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया.

Jan 07, 2025 21:12 (IST)

खराब मौसम से दिल्ली हवाई अड्डे पर 300 से अधिक उड़ानों में देरी

घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के कारण मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर 300 से अधिक उड़ानें देरी से रवाना हुईं. एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि खराब मौसम की वजह से किसी भी उड़ान का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया.

Advertisement
Jan 07, 2025 21:04 (IST)

UP के मिल्कीपुर सीट पर सपा को कांग्रेस का समर्थन

उत्तर प्रदेश की चर्चित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया. मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि निश्चित तौर से, मिलकिपुर में हम अपने सहयोगी समाजवादी पार्टी को पूरा सहयोग करेंगे, वहां हम चुनाव नहीं लड़ेंगे और निश्चित तौर से जो चीजें आगे जिस तरीके की होगी. उसी तरह का समर्थन मिलता रहेगा, कांग्रेस पार्टी अपनी मजबूती से अपने कार्यकर्ता और संगठन में काम कर रही है.

Jan 07, 2025 20:58 (IST)

गुजरात से ‘वाटर एंबुलेंस’ महाकुम्भ नगर लेकर आया एनडीआरएफ

महाकुम्भ में स्नान के दौरान किसी अनहोनी से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) गुजरात से एक ‘वाटर एंबुलेंस’ लेकर मंगलवार को महाकुम्भ नगर पहुंच गया. एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज शर्मा ने बताया कि यह ‘वाटर एंबुलेंस’ मेले के दौरान जल में भ्रमणशील रहेगा और किसी तरह की अनहोनी की स्थिति में श्रद्धालुओं का मौके पर ही इलाज शुरू किया जा सकेगा.

Advertisement
Jan 07, 2025 20:57 (IST)

शाहजहांपुर : नाबालिग बेटी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की

शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी की उसके प्रेम प्रसंग को लेकर एक धारदार हथियार से गला रेतकर कथित तौर पर हत्या कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि थाना परौर अंतर्गत गढ़ी गांव निवासी भूपेंद्र सिंह अपनी 15 वर्षीय बेटी सुनैना के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग के विरोध में था. उन्होंने कहा, "कई बार समझाया गया लेकिन सुनैना नहीं मानी."

Jan 07, 2025 20:57 (IST)

शाहजहांपुर : नाबालिग बेटी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की

शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी की उसके प्रेम प्रसंग को लेकर एक धारदार हथियार से गला रेतकर कथित तौर पर हत्या कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि थाना परौर अंतर्गत गढ़ी गांव निवासी भूपेंद्र सिंह अपनी 15 वर्षीय बेटी सुनैना के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग के विरोध में था. उन्होंने कहा, "कई बार समझाया गया लेकिन सुनैना नहीं मानी."

Advertisement
Jan 07, 2025 20:57 (IST)

शाहजहांपुर : नाबालिग बेटी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की

शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी की उसके प्रेम प्रसंग को लेकर एक धारदार हथियार से गला रेतकर कथित तौर पर हत्या कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि थाना परौर अंतर्गत गढ़ी गांव निवासी भूपेंद्र सिंह अपनी 15 वर्षीय बेटी सुनैना के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग के विरोध में था. उन्होंने कहा, "कई बार समझाया गया लेकिन सुनैना नहीं मानी."

Jan 07, 2025 20:29 (IST)

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से की तीन सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बिहार हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन को सुप्रीम कोर्ट का जज, बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय को दिल्ली हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश और तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को बॉम्बे हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है. 

Advertisement
Jan 07, 2025 19:21 (IST)

कोर्ट ने बीकानेर हाउस को कुर्क करने पर रोक की अवधि बढ़ाई

दिल्ली की एक अदालत ने राजस्थान नगर परिषद के स्वामित्व वाले ‘बीकानेर हाउस’ को कुर्क करने की प्रक्रिया पर लगाई गई अंतरिम रोक मंगलवार को एक फरवरी तक के लिए बढ़ा दी. जिला न्यायाधीश विद्या प्रकाश ने नोखा नगर परिषद द्वारा यह सूचित किए जाने के बाद रोक की अवधि बढ़ा दी कि उसने एक कंपनी को देय 50.31 लाख रुपये की राशि का भुगतान करने का निर्देश देने वाले आदेश को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी है. इससे पहले, 29 नवंबर 2024 को जिला अदालत ने राजस्थान की नोखा नगर परिषद के स्वामित्व वाले ‘बीकानेर हाउस’ की कुर्की संबंधी अपने पहले के आदेश पर रोक लगा दी थी.

Jan 07, 2025 19:18 (IST)

यूपी में 11 आईएएस के तबादले, मंडलायुक्त भी बदले

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया. सरकार ने 11 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए. इनमें कई जिलों के मंडलायुक्त को भी बदला गया है. कानपुर, विंध्याचल, आजमगढ़, चित्रकूट में नए मंडलायुक्त की तैनाती की गई है. मंगलवार को यूपी में फिर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया गया. यहां 11 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है. इसके साथ ही कई प्रमुख सचिवों की जिम्मेदारियों में भी फेरबदल किया गया है. प्रमुख सचिव आलोक कुमार द्वितीय को प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त किया गया है. लीना जौहरी को प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त किया गया है.

Jan 07, 2025 19:16 (IST)

‘एक देश-एक चुनाव’ संबंधी संसदीय समिति की बुधवार को पहली बैठक

देश में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले दो विधेयकों पर विचार करने के लिए गठित संसद की संयुक्त समिति की पहली बैठक बुधवार को होगी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य पीपी चौधरी की अध्यक्षता वाली इस समिति की पहली बैठक में विधि मंत्रालय के अधिकारी इसके सदस्यों को दोनों प्रस्ताविक कानूनों के प्रावधानों से अवगत कराएंगे. लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024’ और उससे जुड़े ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024’ पर विचार के लिए 39 सदस्यीय संसद की संयुक्त समिति का गठन किया गया. भाजपा सांसद और पूर्व कानून राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया.

Jan 07, 2025 18:39 (IST)

समलैंगिक विवाह मामले में पुनर्विचार याचिकाओं पर SC 9 जनवरी को करेगा विचार

समलैंगिक विवाह मामले में दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 9 जनवरी को विचार करेगा. जस्टिस बी आर गवई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ याचिकाओं पर चैंबर में विचार करेगी. ⁠उसके बाद जज तय करेंगे कि पुनर्विचार याचिकाओं पर खुली अदालत में सुनवाई होनी चाहिए या नहीं. बेंच में जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस बी.वी.नागरत्ना, जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जस्टिस दीपांकर दत्ता शामिल रहेंगे.

Jan 07, 2025 18:29 (IST)

AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा-उर-रहमान को दिया टिकट

दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को विधानसभा का टिकट देने के बाद अब ओवैसी दंगों के एक और आरोपी को ओखला विधानसभा से चुनाव लड़वाने का ऐलान किया है. दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा उर रहमान को AIMIM दिल्ली विधानसभा के चुनाव में ओखला विधानसभा से टिकट दिया है. शिफा-उर-रहमान दिल्ली दंगा के केस में तिहाड़ जेल में बंद है, उस पर UAPA का केस लगा हुआ है. 

Jan 07, 2025 17:36 (IST)

लुधियाना में मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण चोरी

पंजाब में लुधियाना के प्राचीन दुर्गा मंदिर से सोमवार देर रात चोरों ने लाखों रुपये कीमत के चांदी के ज़ेवरात चुरा लिए. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गुरदेव सिंह ने बताया कि मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि दो चोर थे और वे मोटरसाइकिल पर आए थे. पुलिस ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उन्होंने बीआरएस नगर के सुनेत इलाके में स्थित मंदिर परिसर के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की और अंदर घुस गए। वे करीब डेढ़ घंटे तक अंदर रहे.

Jan 07, 2025 17:35 (IST)

चीन ने अभ्यास-25 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत के शीछांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर में मंगलवार की सुबह 4 बजे लॉन्ग मार्च 3बी वाहक रॉकेट का उपयोग करते हुए अभ्यास-25 उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. उपग्रह सफलतापूर्वक पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया और प्रक्षेपण मिशन पूरी तरह सफल रहा. अभ्यास-25 उपग्रह का उपयोग मुख्य रूप से उपग्रह ईंधन भरने और जीवन विस्तार सेवा प्रौद्योगिकी सत्यापन के लिए किया जाता है. यह मिशन लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेट श्रृंखला की 555वीं उड़ान है.

Jan 07, 2025 17:16 (IST)

HMPV वायरस को लेकर कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामलों में वृद्धि के बीच सभी सरकारों ने कमर कस ली है. केंद्र ने राज्यों से देश में श्वसन संबंधी बीमारियों पर निगरानी की समीक्षा करने को कहा है, हरियाणा में फिलहाल इसका कोई मामला सामने नहीं आया है. इसके बावजूद कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.

Jan 07, 2025 17:12 (IST)

केंद्र ने दिल्ली CM का सरकारी आवास छीन लिया: आतिशी

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आवंटन रद्द करके दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का आधिकारिक आवास छीन लिया है. आतिशी ने दावा किया कि केंद्र सरकार चाहे जो भी करे, वह दिल्ली के लोगों के लिए काम करती रहेंगी.

Jan 07, 2025 17:01 (IST)

जल्द बदलेगा कांग्रेस मुख्यालय का पता : सूत्र

कांग्रेस मुख्यालय का पता जल्द ही बदल जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी अपना दफ्तर नई बिल्डिंग में शिफ्ट करेगी. 14 या 15 जनवरी को शिफ्ट करने की संभावना जताई जा रही है. नई बिल्डिंग 9 A कोटला मार्ग पर है. कांग्रेस पार्टी का मुख्यालय अभी 24 अकबर रोड है.

Jan 07, 2025 16:28 (IST)

नोएडा : गैंगस्टर कानून के मामले में वांछित लुटेरा गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने गैंगस्टर कानून के एक मामले में वांछित लुटेरे को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान हीरालाल के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि उसे आज सुबह सूरजपुर थाना क्षेत्र के लखनावली गांव के पास से गिरफ्तार किया गया.

Jan 07, 2025 16:27 (IST)

ईडी ने बीबीएमपी के कुछ इंजीनियर के दफ्तर पर छापेमारी की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने मंगलवार को बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) के कुछ इंजीनियर के कार्यालय पर छापे मारे. सूत्रों के अनुसार, ईडी के करीब सात अधिकारी सुबह 11 बजे बीबीएमपी मुख्यालय में दाखिल हुए और बोरवेल ड्रिलिंग के साथ-साथ वर्षा जल निकासी से संबंधित फाइलों की तलाशी ली.

Jan 07, 2025 16:27 (IST)

युवा कांग्रेस समर्थकों के पथराव में भाजपा कार्यकर्ता जख्मी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रमेश बिधूड़ी की विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कार्यालय पर कथित तौर पर पथराव किया जिसमें पार्टी का एक सदस्य घायल हो गया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए नामपल्ली स्थित तेलंगाना प्रदेश भाजपा मुख्यालय में घुसने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध करने की कोशिश की और बीच हाथापाई हुई.

Jan 07, 2025 16:25 (IST)

कानपुर में युवती से बलात्कार के आरोप में बजरंग दल का नेता गिरफ्तार

कानपुर में बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक दिलीप सिंह बजरंगी को पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती से कथित तौर पर बलात्कार करने और धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) महेश कुमार ने बताया कि बजरंगी को गोविंद नगर पुलिस ने सोमवार को तब गिरफ्तार किया जब उसने थाने के बाहर अपने चेहरे पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि दिलीप सिंह बजरंगी ने आरोप लगाया कि उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसाया गया है. उन्होंने बताया कि पांच नवंबर 2024 को कलेक्टरगंज थाने में युवती ने एक मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद से बजरंगी फरार था.

Jan 07, 2025 16:11 (IST)

वित्त वर्ष 2024-25 में GDP 6.4% रहने का अनुमान

सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2024-25 में 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान, पिछले वित्त वर्ष में 8.2 प्रतिशत थी.

Jan 07, 2025 15:41 (IST)

काम और गाली की राजनीति के बीच मुकाबला : अरविंद केजरीवाल

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में काम और गाली की राजनीति के बीच मुकाबला होगा. उन्होंने AAP कार्यकर्ताओं से चुनाव में पूरी ताकत झोंक देने को कहा. कहा कि लोग ‘‘हमारी काम की राजनीति’’ में विश्वास जताएंगे.

Jan 07, 2025 15:22 (IST)

प्रशांत किशोर को ICU में किया गया शिफ्ट

प्रशांत किशोर को अस्पताल के ICU में शिफ्ट किया गया. मंगलवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. BPSC छात्रों के समर्थन में वे 2 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं.

Jan 07, 2025 15:21 (IST)

पत्रकार चंद्रकार मर्डर केस के आरोपी ठेकेदार का लाइसेंस सस्पेंड

पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार का लाइसेंस PWD विभाग ने किया निलंबित.

Jan 07, 2025 14:51 (IST)

उपचुनावों की भी घोषणा की गई

चुनाव आयुक्त ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के साथ-साथ यूपी के मिल्कीपुर और तमिलनाडु के इरोड में उपचुनाव की भी घोषणा की. 

Jan 07, 2025 14:44 (IST)

मतदान की तारिख की हुई घोषणा

5 फरवरी को होगा मतदान और फिर 8 फरवरी को होगी काउंटिंग.

Jan 07, 2025 14:42 (IST)

दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र

अगर पोलिंग स्टेशन की बात की जाए तो 13 हजार पोलिंग स्टेशन हैं जो 2697 लॉकेशन में हैं. सभी पोलिंग स्टेशन पर एवरेज वोटर 1191 है. 

Jan 07, 2025 14:40 (IST)

दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ वोटर्स

दिल्ली की बात करते हुए राजीव कुमार ने कहा, दिल्ली में 70 सीटे हैं. इनमें से 50 जनरल और 12 एससी सीटे हैं. अगर वोटर प्रोफाइल की बात की जाए तो दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ वोटर हैं. इनमें से 83.49 लाख पुरुष, 74.74 लाख महिलाएं, 25.89 लाख युवा और 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं. 

Jan 07, 2025 14:34 (IST)

चुनाव आयुक्त ने कही ये बात

उन्होंने कहा, अभी भी इलेक्ट्रल रोल के बारे में कहानी चल रही हैं. दरअसल, 70 स्टेप ऐसे हैं इलेक्ट्रल रोल, चुनावी प्रक्रिया, ईवीएम, पोलिंग स्टेशन, फॉर्म 17 सी और काउंटिंग आदि में पॉलिटिकल पार्टी और कैंडीडेट्स हमारे साथ रहते हैं. डिस्कोलजर की जो बात की जाती है तो उसके लिए सबसे पहले इलेक्ट्रल रोल होता है. इसमें नियमित मीटिंग्स होती हैं और ये फॉर्म 6 के बिना नहीं हो सकता है. जो भी ऑब्जेक्शन आते हैं उन्हें हर पॉलिटिकल पार्टी के साथ शेयर किया जाता है. ऐसे में कोई डिलिशन नहीं हो सकता है. अगर किसी की डेथ हुई है तो उसका भी सर्टिफिकेट लगा कर रखा जाता है. हमने इस पूरी प्रक्रिया का चार्ट मेहनत कर के बनाया है. 

Jan 07, 2025 14:30 (IST)

राजीव कुमार ने कहा 2020 से अबतक 30 चुनाव हुए और 15 राज्यों में अलग-अलग पार्टी बड़ी पार्टियां बनकर उभरी हैं

चुनाव आयुक्त ने कहा कि 2020 से 30 चुनाव हुए हैं, जिनमें से 15 राज्यों में अलग-अलग पार्टी बड़ी पार्टियां हैं और ये भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती है. साल 2020, 2021, 2022, 2023 और 2024 में अलग-अलग पार्टी, अलग-अलग राज्यों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और यही जवाब देता है कि वोटर्स किस तरह से अपने नेता को चुनते हैं. 

Jan 07, 2025 14:27 (IST)

चुनाव आयुक्त ने जवाब देने से पहले सुनाई ये शायरी

लोकसभा चुनावों के दौरान उठे सवालों के जवाब देते हुए चुनाव आयुक्त ने एक शायरी भी सुनाई. उन्होंने सभी सवालों का जवाब देने से पहले शायराना अंदाज में कहा, "सब सवाल अहमियत रखते हैं... जवाब तो बनता है... आदतन कलमबंद जवाब देते रहें... आज रूबरू भी बनता है... क्या पता कल हो न हो, आज जवाब तो बनता है".

Jan 07, 2025 14:25 (IST)

चुनाव आयुक्त ने कही ये बात

चुनाव आयुक्त ने कहा कि देशभर में 10 लाख से ज्यादा वोटिंग बूथ हैं और सब जगह पोलिंग अधिकारी होते हैं और सब अपने ही राज्य के होते हैं. सभी अलग-अलग जगहों से होते हैं और ऐसा नहीं होता है कि वो पहले से एक दूसरे को जानते हैं. 

Jan 07, 2025 14:23 (IST)

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिए कई सवालों के जवाब

ईवीएम को लेकर कहा गया कि इसके साथ छेड़छाड़ की जा सकती है. 5 बजे के बाद वोटर प्रतिशत बढ़ने का भी आरोप लगाया गया और इस वजह से चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कई सवालों के जवाब दिए.

Jan 07, 2025 14:09 (IST)

दिल्ली चुनावों के ऐलान के लिए चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई शुरू

दिल्ली चुनावों के ऐलान के लिए चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई शुरू.

Jan 07, 2025 12:48 (IST)

पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए

पटना के फुलवारी शरीफ में अपराधियों के साथ सुबह हुई मुठभेड़ की घटना में दो अपराधी मारे गए जबकि एक पुलिस कर्मी जख़्मी हो गया. जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में दो अपराधी ढेर हो गए. वहीं एसआई विवेक को मुठभेड़ में गोली लगी है. एसआई विवेक को गंभीर हालत में पटना एम्स में रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार वॉन्टेड डकैतों के साथ पुलिस और एसटीएफ की विशेष टीम की मुठभेड़ हुई थी. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करने पहुंची थी. 

Jan 07, 2025 11:34 (IST)

उत्तर रेलवे ने कटरा-श्रीनगर मार्ग के लिए ट्रेन के समय की घोषणा की

उत्तर रेलवे ने कटरा-श्रीनगर मार्ग के लिए ट्रेन के समय की घोषणा कर दी है. वंदे भारत सुबह 8.10 बजे कटरा से रवाना होगी और 11.20 पर श्रीनगर पहुंचेगी. मेल एक्सप्रेस सुबह 9.50 पर कटरा से रवाना होगी और शाम को 1.10 पर श्रीनगर पहुंचेगी. इसके अलावा एक अन्य मेल एक्सप्रेस दोपहर 3 बजे कटरा से रवाना होगी और शाम को 6.20 पर श्रीनगर पहुंचेगी. वहीं श्रीनगर से कटरा जाने वाली ट्रेनों का भी समय जारी कर दिया गया है. मेल एक्सप्रेस सुबह 8.55 पर श्रीनगर से रवाना होगी और दोपहर 12.05 पर कटरा पहुंचेगी. वंदे भारत दोपहर 12.45 पर श्रीनगर से रवाना होगी और दोपहर 3.55 पर कटरा पहुंचेगी. मेल एक्सप्रेस दोपहर 3.10 पर श्रीनगर से रवाना होगी और शाम को 6.30 बजे कटरा पहुंचेगी.

Jan 07, 2025 11:02 (IST)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से चुनाव आयोग ने एचएमपीवी वायरस को लेकर मांगा फीडबैक

चुनाव आयोग ने चुनावों से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से एचएमपीवी वायरस को लेकर फीडबैक लिया है. चुनाव आयोग ने दिल्ली में तारीखों की घोषणा से ठीक एक दिन पहले एचएमपीवी वायरस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से विमर्श किया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायरस के बारे में आयोग को ब्यौरा दिया है और स्पष्ट किया कि यह कोई नया वायरस नहीं है और हालात पर सरकार अपनी नजर बनाए हुए है.

Jan 07, 2025 09:46 (IST)

नागपुर में एचएमपीवी के 2 मामले आए सामने

बेंगलुरु और गुजरात के बाद नागपुर में भी एचएमपीवी के 2 मरीज मिले हैं. दो बच्चों की रिपोर्ट एचएमपीवी पॉजिटिवी आई है. 3 जनवरी को निजी अस्पताल में सात साल के बच्चे और 13 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इन दोनों बच्चों को खांसी और बुखार है.

Jan 07, 2025 09:45 (IST)

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से दो बांग्लादेशी पकड़े गए

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से दो बांग्लादेशी पकड़े गए हैं. मोहम्मद जसीम और उसकी पत्नी ज़ोयनेब अख्तर को पकड़ा गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों बिना भारतीय दस्तावेजों के यहां पर रह रहे थे. दिल्ली पुलिस ने FRRO की मदद से उनको डिपोर्ट करवा दिया है. दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने अब तक 30 बांग्लादेशी डिपोर्ट करवाया है. 

Jan 07, 2025 09:43 (IST)

पटना में जमीन खुदाई के दौरान मिला 500 साल पुराना शिवमंदिर

पटना के सूलतानगंज इलाके में जमीन खुदाई के दौरान लगभग 500 साल पुराना शिवमंदिर मिलने से पूरे इलाके में जयकारा होने लगा. जानकारी के मुताबिक यह जमीन मठ की है और उस पर खुदाई का कार्य चल रहा था. इस दौरान जमीन के अंदर शिवमंदिर मिला है और इसकी जानकारी मिलते ही दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुट गई और बम बम भोले के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो  यह लगभग 500 साल पुराना मंदिर है. वहीं लोगो ने बताया कि अब विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी और यहां भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा.

Jan 07, 2025 08:58 (IST)

हिमाचल में पिछले 24 घंटों में हुई बर्फबारी के बाद जीवन अस्त व्यस्त. 3 नेशनल हाईवे बंद

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हुई बर्फबारी के बाद जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के बाद 3 नेशनल हाईवे सहित 200 से ज्यादा सड़के बन्द हैं. सड़को पर फिसलन है और गाड़ियां स्किड हो रही हैं और 120 के करीब बस के रूट ठप हैं. सैकड़ो बसे फंसी हैं. कई जगह बिजली गुल हैं. कई पानी की परियोजनाएं ठप हैं. सरकार की तरफ से पीडब्ल्यूडी सड़को को खोलने के काम मे जुट गया है. उधर मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी दी हैं.

Jan 07, 2025 08:39 (IST)

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, दिल्ली चुनाव का होगा ऐलान

आज दोपहर दो बजे दिल्ली चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली चुनाव का ऐलान किया जाएगा.

Jan 07, 2025 07:21 (IST)

मणिपुर में भूकंप के झटकों से हिली धरती, महाराष्ट्र में भी कल आया था भूकंप

देर रात मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. केवल मणिपुर ही नहीं बल्कि बिहार, असम और पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक नेपाल के लेबुचे में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है और इसके बाद अन्य जगहों पर भी अलग-अलग केंद्रों से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. 

Jan 07, 2025 06:29 (IST)

अंधेरी वेस्ट के स्काइपन अपार्टमेंट में देर रात लगी आग

मुंबई के अंधेरी वेस्ट के स्काइपन अपार्टमेंट में सोमवरा देर रात आग लग गई. इसके बाद आग को बुझाने का काम जारी है. 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के कार्य में जुटी हुई है. बीम्सी ने लेवल 2 की आग बताया. अंधेरी वेस्ट के सब टीबी लेन इलाके में स्थित इमारत में यह आग लगी है. 13 मंजिला इमारत की 11वीं मंजिल पर आग लगी. हालांकि, अच्छी बात ये है कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

Jan 07, 2025 06:13 (IST)

कोहरे का असर: दर्जनों ट्रेनें देरी से चल रही

उत्तर भारत में शीतलहर और घने कोहरे के चलते रेल यातायात पर गहरा असर पड़ा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्य इन दिनों भीषण कोहरे का सामना कर रहे हैं, जिसके कारण दर्जनों ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम हो गई है.

Jan 07, 2025 05:27 (IST)

मुंबई में गोलीबारी

 मुंबई के पी डी'मेलो रोड पर सोमवार रात 10.30 बजे गोलीबारी की घटना हुई. घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया.

Jan 07, 2025 04:53 (IST)

एचएमपीवी वायरस : आंध्र प्रदेश में अलर्ट

आंध्र प्रदेश सरकार ने सोमवार को देश के कुछ हिस्सों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले सामने आने के मद्देनजर अलर्ट जारी किया. CM चंद्रबाबू नायडू ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने तथा सभी आवश्यक निवारक उपाय करने के स्पष्ट निर्देश दिए. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election में अलग-थलग पड़ी Congress, I.N.D.I.A Block Arvind Kejriwal के साथ | Hot Topic