दिल्ली-एनसीआर में बढ़ने लगी ठंड, कई राज्यों में बारिश-बर्फबारी के आसार

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर चल रहा है और मैदानी इलाकों में सुबह-शाम की ठंड बढ़ने लगी है. इसी के साथ आज कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मैदानी इलाकों में अब और बढ़ेगी ठंड
नई दिल्ली:

देश की राजधानी में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. देश की राजधानी में पिछले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. ऐसे में आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में ठंड और ज्यादा बढ़ेगी. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर चल रहा है और मैदानी इलाकों में सुबह-शाम की ठंड बढ़ने लगी है. इसी के साथ आज कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है.

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. उत्तर पश्चिम से आ रही सर्द हवाएं ठंड बढ़ने का अहसास दिला रही हैं. यूपी के कई हिस्सों में कोहरा औसत से ज्यादा रहने का अनुमान भी जताया गया है साथ ही ठंड भी बढ़ने के आसार है. दरअसल पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. नतीजतन आने वाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ने वाली है.  

हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी ने ठंड काफी बढ़ा दी है. जिस वजह से कुछ पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे जा पहुंचा है.  हालांकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक मौसम में कुछ ज्‍यादा बदलाव न होने का अनुमान जताया है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की गुंजाइश जताई है. तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है.

अगले 24 घंटों के दौरान पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि तय मानी जा रही है. राजधानी दिल्ली में अगले हफ्ते न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक जा सकता है. जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली. अगले 24 घंटों में भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

ये भी पढ़ें : "निशाना बनाए जाने के डर से जज नहीं दे रहे जमानत, इसलिए..." : CJI डी वाई चंद्रचूड़

ये भी पढ़ें : मुंबई: ब्रिटिश काल के कर्नाक पुल को ढहाने का काम शुरू, 27 घंटे तक मध्य रेलवे मार्ग रहेगा बाधित

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध