BJP दफ़्तर पर विपक्षी गठबंधन का आज होने वाला विरोध-प्रदर्शन टला

आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज विपक्षी गठबंधन के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर यहां भाजपा मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़कों पर कई स्तर के बैरिकेड लगाए गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

BJP दफ़्तर पर I.N.D.I.A. गठबंधन का आज होने वाला विरोध-प्रदर्शन टल गया है. दरअसल दिल्ली पुलिस की तरफ से विरोध-प्रदर्शन करने की इजाज़त नहीं दी गई. जिसके चलते आज का प्रदर्शन टाल दिया गया है. विरोध-प्रदर्शन टलने के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. वहीं अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल प्रेस कॉन्फ़्रेस कर रही हैं. इसके अलावा I.N.D.I.A. गठबंधन ने 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक चुनावी रैली करने का भी ऐलान किया है.

आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) गठबंधन के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर यहां भाजपा मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़कों पर कई स्तर के बैरिकेड लगाए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस कर्मियों के अलावा, अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मध्य दिल्ली में कई स्थानों पर तैनात किया गया है, जिसमें डीडीयू मार्ग और आईटीओ क्षेत्र के आसपास के इलाके भी शामिल हैं.

केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं. केजरीवाल को एजेंसी ने 21 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था. आम आदमी पार्टी (आप) ने कल कहा था कि उसके कार्यकर्ता केजरीवाल की गिरफ्तारी के साथ-साथ चुनावी बॉण्ड मुद्दे पर डीडीयू मार्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी की मौत के बाद हाई अलर्ट पर UP, पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव

ये भी पढ़ें : "साजिश के तहत हत्याएं हो रही है मगर फिर भी एक्शन नहीं" : मुख्तार अंसारी की मौत पर भाई

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत
Topics mentioned in this article