8 hours ago
नई दिल्‍ली :

मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान युमनाम अबुंग सिंह उर्फ चिंगकपा (39) और थंगजाम जॉयकुमार सिंह (52) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि उन्हें रविवार को एंड्रो इलाके में कैम्फोर सुंगफाम के पास नगारियान हिल्स में एक पहाड़ी पर उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में आज भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

लॉस एंजिल्स में 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स शुरू हो गया है. इस दौरान सितारों का रेड कार्पेट पर जलवा देखने को मिला. इस आयोजन की शुरुआत लॉस एंजिल्‍स में लगी आग में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धाजंलि देने के साथ हुई. डॉल्‍बी थिएटर एक बार फिर इस प्रतिष्ठित समारोह की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में अगर आप भी ये जानने के लिए उत्साहित हैं कि किस कैटेगरी में कौन जीता है तो हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.

कैटेगरीविजेता
बेस्ट फिल्मअनोरा
बेस्ट एक्ट्रेसमिकी मैडिसन
बेस्ट डायरेक्टरसीन बेकर
बेस्ट एक्टरAdrien Broody
बेस्ट ऑरिजनल स्कोरद ब्रूटलिस्ट 
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्मआई एम स्टिल हियर
बेस्ट सिनेमैटोग्राफीलोल क्रॉली (द ब्रूटलिस्ट के लिए) 
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्मI'M NOT A ROBOT
बेस्ट विजुअल इफेक्टड्यून 2
बेस्ट साउंड ड्यून 2
बेस्ट डोक्यूमेंटरी फीचर फिल्मNo Other Land
बेस्ट डोक्यूमेंटरी शोर्ट फिल्मThe Only Girl In the Orchestra
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसZoe Saldaña
प्रोडक्शन डिजाइनWicked
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग El Mal 
बेस्ट फिल्म एडिटिंगSean Baker
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलTHE SUBSTANCE
बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्लेSean Baker
बेस्ट अडेप्टिड स्क्रीनप्लेकोनक्लेव
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टरकीरन कल्किन
बेस्ट एनिमेटिड फीचर फिल्मफ्लो
बेस्ट एनिमेटिड शोर्ट फिल्मIN THE SHADOW OF THE CYPRESS
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनपॉल टेजवेल

इस बार नेटफिल्‍क्‍स की फिल्‍म एमिलिया परेज को सबसे ज्‍यादा 13 नामांकन मिले हैं.  वहीं द ब्रूटलिस्‍ट के लिए एड्रियन ब्राडी, कॉन्‍क्‍लेव के लिए राल्‍फ फिएनेस और ए कंप्‍लीट अननोन के लिए टिमोथी चालमेट सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता की दौड़ में हैं. 

Mar 03, 2025 14:45 (IST)

मुंबई : रक्षा खडसे की बेटी से जुड़े कथित छेड़छाड़ मामले पर शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने कही ये बात

मुंबई: केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से जुड़े कथित छेड़छाड़ मामले पर शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, "कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो, जो महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में शामिल है, उसे आतंकवादी मानकर सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका देना चाहिए. ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए, चाहे वे किसी भी पार्टी से हों..."

Mar 03, 2025 14:06 (IST)

अहमदाबाद : NSUI के सदस्यों ने गुजरात विश्वविद्यालय में फीस बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया

अहमदाबाद: एनएसयूआई के सदस्यों ने आज गुजरात विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पीएचडी और स्नातक पाठ्यक्रमों में फीस वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. 

Mar 03, 2025 13:49 (IST)

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड से मुलाकात की

दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड और बेल्जियम के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. 

Mar 03, 2025 12:44 (IST)

जेपी नड्डा ने आज पालम में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज पालम में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का दौरा किया. उन्होंने मरीजों और डॉक्टरों से बातचीत की. उन्होंने पीएचसी में एक पौधा भी लगाया. 

Mar 03, 2025 12:14 (IST)

राजनाथ सिंह ने बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड और बेल्जियम के रक्षा मंत्री थियो फ्रेंकेन से मुलाकात की

दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड और बेल्जियम के रक्षा मंत्री थियो फ्रेंकेन से मुलाकात की. 

Mar 03, 2025 11:41 (IST)

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट के मामले में वांछित अपराधी साहिल को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने लूट के मामले में वांछित अपराधी साहिल को स्पेशल स्टाफ उत्तर पश्चिमी जिला टीम और अशोक विहार थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ 2 मार्च 2025 की रात अशोक विहार इलाके में हुई.

Advertisement
Mar 03, 2025 11:22 (IST)

माणा में बचाव एजेंसियों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और एनडीएमए की टीमों को तैनात किया गया

भारतीय वायुसेना ने त्वरित प्रयास के तहत मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) के लिए उत्तराखंड के माणा में बचाव एजेंसियों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और एनडीएमए की टीमों को समय पर तैनात किया. ड्रोन-आधारित इंटेलिजेंट बरीड ऑब्जेक्ट डिटेक्शन सिस्टम (डीआईबीओडीएस) उपकरणों को हवाई मार्ग से लाने से बचाव प्रयासों में तेजी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारतीय वायुसेना ने एमआई-17 1वी और चीता हेलीकॉप्टर तैनात किए, जिनमें बचाव कर्मियों को शामिल किया गया और गंभीर रूप से घायल लोगों को माणा से जोशीमठ पहुंचाया गया. 

Mar 03, 2025 11:02 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में गिर राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य का दौरा किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में गिर राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य का दौरा किया. 

Advertisement
Mar 03, 2025 11:01 (IST)

अमेरिका से अवैध प्रवासियों को वापस भेजे जाने के खिलाफ एनसीपी-एससीपी नेता हथकड़ी लगाकर आए बाहर

मुंबई: एनसीपी-एससीपी नेता जितेंद्र अहवाद अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को वापस भेजे जाने के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए हथकड़ी पहनकर बाहर आए. उन्होंने कहा, "जिस तरह से भारतीयों को अमेरिका में अन्याय का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें बांधकर वापस भेजा जा रहा है, वीजा की समस्या है, कोई भी भारतीय अमेरिका में सुरक्षित नहीं है. हम (सरकार) अमेरिका के बारे में एक भी शब्द नहीं बोल रहे हैं."

Mar 03, 2025 09:26 (IST)

अनोरा को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अनोरा को मिला है.

Advertisement
Mar 03, 2025 09:13 (IST)

मिकी मैडिसन को फिल्म अनोरा में अपने किरदार के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

मिकी मैडिसन को फिल्म अनोरा में अपने किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. 

Mar 03, 2025 09:03 (IST)

सीन बेकर को अनोरा के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला

सीन बेकर को अनोरा के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला. 

Advertisement
Mar 03, 2025 08:56 (IST)

एड्रियन ब्रॉडी को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब

ऑस्कर में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड एड्रियन ब्रॉडी को मिला है. उन्हें द ब्रूटलिस्ट में अपने किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. 

Mar 03, 2025 08:42 (IST)

द ब्रूटलिस्ट ने बेस्ट ओरिजनल स्कोर का पुरस्कार जीता

ब्रिटिश फिल्म अकादमी (बाफ्टा) में इसी कैटेगरी में पुरस्कार जीतने के बाद द ब्रूटलिस्ट ने बेस्ट ओरिजनल स्कोर का पुरस्कार भी जीत लिया है. 

Mar 03, 2025 08:36 (IST)

इसे मिला बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का खिताब

ब्राज़ील का ऐतिहासिक ड्रामा 'आई एम स्टिल हियर' ने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर जीता.

Mar 03, 2025 08:29 (IST)

लोल क्रॉली को द ब्रूटलिस्ट के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का ऑस्कर

द ब्रूटलिस्ट के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार लोल क्रॉली ने जीता है.

Mar 03, 2025 08:11 (IST)

आई एम नॉट ए रोबोट बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

आई एम नॉट ए रोबोट ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अपने नाम किया.

Mar 03, 2025 08:02 (IST)

ड्यून 2 को बेस्ट विजुअल इफेक्ट का भी ऑस्कर मिला

बेस्ट विजुअल इफेक्ट के लिए भी ड्यून 2 को ही ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. 

Mar 03, 2025 07:58 (IST)

बेस्ट साउंड के लिए ड्यून 2 को मिला ऑस्कर

बेस्ट साउंड के लिए ड्यून 2 को मिला ऑस्कर. 

Mar 03, 2025 07:48 (IST)

बेस्ट डोक्यूमेंटरी फीचर फिल्म का अवॉर्ड No Other Land को मिला

बेस्ट डोक्यूमेंटरी फीचर फिल्म का अवॉर्ड No Other Land को मिला है. 

Mar 03, 2025 07:43 (IST)

बेस्ट डोक्यूमेंटरी शोर्ट फिल्म का अवॉर्ड The Only Girl In the Orchestra को मिला

बेस्ट डोक्यूमेंटरी शोर्ट फिल्म का अवॉर्ड The Only Girl In the Orchestra को मिला है. 

Mar 03, 2025 07:23 (IST)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड Zoe Saldaña को मिला है

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड Zoe Saldaña को मिला है. 

Mar 03, 2025 07:13 (IST)

बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए सीआन बेकर को मिला अवॉर्ड

बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए भी सीआन बेकर को अवॉर्ड दिया गया है. उन्हें फिल्म अनोरा में बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए ये अवॉर्ड मिला है. 

Mar 03, 2025 06:59 (IST)

स्कार्सेली, पियरे ओलिवियर पर्सिन और स्टेफ़नी गुइलन ने मंच पर मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का अवॉर्ड लिया

स्कार्सेली, पियरे ओलिवियर पर्सिन और स्टेफ़नी गुइलन ने मंच पर "द सब्सटेंस" के लिए मेकअप और हेयरस्टाइलिंग अवॉर्ड लिया. 

Mar 03, 2025 06:55 (IST)

द सब्सटेंस ने बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग के लिए ऑस्कर जीता

द सब्सटेंस ने बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग के लिए ऑस्कर जीता. 

Mar 03, 2025 06:51 (IST)

बेस्ट अडेप्टिड स्क्रीनप्ले के लिए कोनक्लेव को ऑस्कर दिया गया

बेस्ट अडेप्टिड स्क्रीनप्ले के लिए कोनक्लेव को ऑस्कर दिया गया. 

Mar 03, 2025 06:49 (IST)

बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए Sean Baker को ऑस्कर दिया गया

बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए Sean Baker को ऑस्कर दिया गया. 

Mar 03, 2025 06:47 (IST)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए पॉल टेजवेल को ऑस्कर दिया गया

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए पॉल टेजवेल को ऑस्कर दिया गया. 

Mar 03, 2025 06:43 (IST)

बेस्ट एनिमेटिड शोर्ट फिल्म का ऑस्कर 'इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस' को दिया गया

बेस्ट एनिमेटेड शोर्ट फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार शिरीन सोहानी और होसैन मोलायेमी को उनकी फिल्म 'इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस' के लिए दिया गया. 

Mar 03, 2025 06:42 (IST)

FLOW ने बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर जीता

FLOW ने बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर जीता! 

Mar 03, 2025 06:19 (IST)

कीरन कल्किन को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार

कीरन कल्किन ने 97वें अकादमी पुरस्कार में 'ए रियल पेन' के लिए 'सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता' का ऑस्कर अपने नाम किया. उन्होंने एडवर्ड नॉर्टन और यूरा बोरिसोव जैसे अभिनेताओं को पीछे छोड़ा.

Mar 03, 2025 06:03 (IST)

एमिली लिविंगस्‍टोन और जेफ गोल्‍डब्‍लम

Mar 03, 2025 05:55 (IST)

हन्‍नाह स्‍टोकिंग का दिखा दिलकश अंदाज

Mar 03, 2025 05:54 (IST)

कोको जोन्स का दिखा अलग अंदाज

Mar 03, 2025 05:52 (IST)

रेचल सिनेट ने बिखेरा रेड कार्पेट पर जलवा

Featured Video Of The Day
BREAKING: Alwar में Police दबिश के दौरान पैरों से कुचलकर मासूम बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाए आरोप
Topics mentioned in this article