5 days ago
नई दिल्ली:

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार दोपहर विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है और उसे तुरंत राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा. भारत ने बांग्लादेश को दी गई वो सुविधा वापस ले ली है, जिसके माध्यम से बांग्लादेश दुनिया भर के देशों में अपने सामान भेजने के लिए भारतीय बंदरगाहों का उपयोग करता था. बांग्लादेश को यह सुविधा 2020 में शेख हसीना के कार्यकाल में दी गई थी. देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी ब्रेकिंग न्यूज के साथ-

TODAY BREAKING NEWS----

Apr 10, 2025 14:58 (IST)

भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच पुंछ में ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई

भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच नियंत्रण रेखा के पास जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई जिसमें सीमा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई.

Apr 10, 2025 14:39 (IST)

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया गया

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया जा चुका है.

Apr 10, 2025 14:14 (IST)

यूपी के भदोई में तीन बच्चों के साथ मां तालाब में कूदी, दो बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के भदोही में एक महिला ने अपने तीन बच्चों को लेकर गांव के एक तालाब में छलांग लगा दी जिससे दो बच्चों की मौत हो गई जबकि महिला और उसके एक बच्चे की तलाश जारी है. पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे यहाँ दुर्गागंज थाने के शेरपुर गोपालहा गाँव की है. 

Apr 10, 2025 13:07 (IST)

नोएडा के वेनिस मॉल में ईडी की छापेमारी; जानें किस मामले में हो रहा एक्शन

नोएडा के वेनिस मॉल में ईडी की छापेमारी चल रही है. ये छापेमारी निवेशकों से धोखाधड़ी करके पैसा हड़पने का मामले में हो रही है. ईडी की टीम ग्रैंड वैनिस मॉल में पहुंची है. सुबह 7 बजे से ED की टीम मॉल में छापेमारी कर रही है.

Apr 10, 2025 12:19 (IST)

पश्चिम बंगाल: नौकरी जाने और पुलिस कार्रवाई के विरोध में शिक्षकों ने भूख हड़ताल शुरू की

उच्चतम न्यायालय के, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को “दोषपूर्ण और भ्रष्ट” करार देने के फैसले के बाद नौकरी गंवाने वाले कुछ शिक्षकों ने बृहस्पतिवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी. नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने कहा कि वे बुधवार को दक्षिण कोलकाता के कस्बा स्थित जिला निरीक्षक (डीआई) कार्यालय में पुलिस कार्रवाई का भी विरोध कर रहे थे, प्रदर्शनकारियों में से एक ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा, “हमने एक शिक्षक के साथ भूख हड़ताल शुरू की है और जल्द ही इस मुद्दे पर आगे का कार्यक्रम तय करेंगे..”

Apr 10, 2025 12:09 (IST)

CAG रिपोर्ट पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार सुबह 11 बजे महत्वपूर्ण बैठक बुलाई

CAG रिपोर्ट पर कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार सुबह 11 बजे महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. बैठक में नई बनी PAC यानि पब्लिक अकाउंट्स कमिटी और सार्वजनिक उपक्रमों की कमिटी के चेयरपर्सन और सदस्य शामिल होंगे. बैठक में यह तय किया जाएगा कि सीएजी की रिपोर्टों की जांच कैसे की जाएगी और आगे क्या कदम उठाए जाएंगे. बीजेपी सरकार बनने के बाद अब तक विधानसभा में सीएजी (CAG) की 8  रिपोर्टें पेश की जा चुकी हैं. इन रिपोर्टों में सरकारी विभागों और सार्वजनिक संस्थाओं में हुई गड़बड़ी की बात सामने आई है.

Advertisement
Apr 10, 2025 11:35 (IST)

आतंकवाद का सफाए की कगार पर...; तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तहव्वुर राणा पर कहा कि जब से माननीय नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से देशद्रोहियों पर कड़ी नजर रखी गई है, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के मार्गदर्शन में आतंकवाद लगभग लगभग सफाया के ओर है, अब कोई देश द्रोही बचने वाला नहीं है. वक़्फ़ कानून को डस्टबिन में डालने के तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि जनता उनके राजनीति के पन्नों को फाड़-फाड़ के फेक रही है. देश की संसद से पास ये कानून है, किसी की औकात नहीं है कि इसे ना माने. वक़्फ़ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर कहा कि वो लोग इस कानून को समझ नही रहे, वही लोग इसपर लोगों को भड़का रहे हैं. कांग्रेस के पलायन रोको यात्रा पर कहा कि बिहार में 15 साल के राजद कांग्रेस राज में सबसे ज़्यादा पलायन हुआ, हमलोग के राज में पलायन रुका है.

Apr 10, 2025 11:16 (IST)

तहव्वुर राणा की पेशी की संभावना के बीच पटियाला हाउस अदालत में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त

दिल्ली स्थित पटियाला हाउस अदालत के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद बृहस्पतिवार को पेश किए जाने की संभावना है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के जवानों को अदालत के बाहर तैनात किया गया है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आगंतुकों की गहन तलाशी ली जा रही है.

Advertisement
Apr 10, 2025 11:07 (IST)

मणिपुर के दो जिलों में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर के काकचिंग और इंफाल पश्चिम जिलों में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को काकचिंग जिले के तोकपाचिंग मोइरंगखोम हिल रेंज में बिना मैगजीन वाली दो एसएमजी कार्बाइन, मैगजीन के साथ एक .303 राइफल, एक सिंगल बैरल बंदूक, दो डबल बैरल बंदूकें, एक स्नाइपर राइफल, मैगजीन के साथ एक 9 एमएम पिस्तौल, तीन मोर्टार शेल, दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और दो ग्रेनेड के अलावा गोला-बारूद, डेटोनेटर और अन्य सामान मिला है.

Apr 10, 2025 10:31 (IST)

26/11 मुंबई आतंकी हमलों से संबंधित ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड पटियाला हाउस कोर्ट को प्राप्त हुए

26/11 मुंबई आतंकी हमलों से संबंधित ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड, जिन्हें जनवरी के अंत में मुंबई से दिल्ली लाया गया था वे हाल ही में पटियाला हाउस कोर्ट को प्राप्त हुए हैं: सूत्र

26/11 मुंबई आतंकी हमलों से संबंधित ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड NIA मामले में साक्ष्य का हिस्सा होने की संभावना है, जिसमें तहव्वुर हुसैन राणा और डेविड कोलमैन हेडली को आरोपी बनाया गया है.

जनवरी में NIA द्वारा मुंबई से उन्हें वापस मंगाने के लिए दायर एक आवेदन के बाद दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मुंबई हमलों से संबंधित अपने ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड वापस मंगाए थे.

Advertisement
Apr 10, 2025 09:57 (IST)

पंजाब और हरियाणा पर लू पर आया ये अपडेट

 IMD निदेशक सुरेंदर पॉल ने कहा, "पिछले 2-3 दिन से पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में हीटवेव चल रही थी आज से उसमें कमी आ जाएगी क्योंकि अगले दो तीन दिन में हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. पंजाब के पश्चिमी हिस्से में और हरियाणा के उत्तरी हिस्से में गर्मी से राहत मिलेगी."

Apr 10, 2025 09:19 (IST)

डोमिनिकन गणराज्य में नाइट क्लब की छत ढहने से कम से कम 184 लोगों की मौत

डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक नाइट क्लब की छत गिरने की घटना में मृतकों की संख्या 184 पहुंच गई है. डोमिनिकन गणराज्य के फोरेंसिक संस्थान के बाहर बुधवार देर रात दर्जनों लोग अपने प्रियजनों की तलाश में जमा हुए थे. हादसे के बाद कई लोग अब भी लापता हैं. इससे पहले दिन में, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक पैथोलॉजी के अधिकारियों ने 54 पीड़ितों के नाम उजागर किये थे जिनकी पहचान की जा चुकी थी. अपने रिश्तेदार की खबर मिलने का इंतजार कर रही एक महिला ने कहा, "हम रात होने तक इंतजार नहीं कर सकते! हम पागल हो जाएंगे!"

Advertisement
Apr 10, 2025 08:37 (IST)

बिहार के CM नीतीश कुमार ने राज्य के 4 जिलों में वज्रपात से 13 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के 4 जिलों में वज्रपात से 13 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

Apr 10, 2025 07:48 (IST)

एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा के बीच तहव्वुर राणा को NIA मुख्यालय लेकर जाया जायेगा

एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा के बीच तहव्वुर राणा को NIA मुख्यालय लेकर जाया जायेगा. जहां पर कई स्तरीय सुरक्षा होगी. राणा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो के सुरक्षा घेरे में जाएगा. SWAT कमांडो की टीम एयरपोर्ट पहुंची है. दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां राणा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगी. राणा को एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में ले जाया जाएगा.

Apr 10, 2025 07:34 (IST)

मध्य प्रदेश: खासगी बाजार इलाके में एक धागा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: खासगी बाजार इलाके में एक धागा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

Apr 10, 2025 06:47 (IST)

तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखने की संभावना

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। जेल सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि राणा (64) को जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं और जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे.

Apr 10, 2025 06:33 (IST)

तहव्वुर राणा को आज लाया जाएगा भारत

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार दोपहर विशेष विमान से भारत लाया जाएगा और उसे तुरंत राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Xi Jinping South East Asia Visit कैसे Trump के Tariff War पर डालेगी सीधा असर देखिए | China | US