1 month ago
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) ने अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. दिल्ली विधानसभा का पांच साल का कार्यकाल 2025 में समाप्त होने जा रहा है और 70 सीट वाली इस विधानसभा के लिए फरवरी में चुनाव होंगे. सातवीं विधानसभा का गठन 24 फरवरी 2020 को हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) ने भारी बहुमत के साथ सरकार बनाई थी.

निर्वाचन आयोग द्वारा दिल्ली में फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी किए जाने की उम्मीद है. दिल्ली विधानसभा के ‘बुलेटिन' के अनुसार, सातवीं विधानसभा के पांचवें सत्र का तीसरा भाग 29 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा.

Today Breaking News Updates -

Nov 21, 2024 14:47 (IST)

बिहार: शिक्षा विभाग ने बदल दिए ये अहम नियम, कहीं आप भी तो नहीं होंगे प्रभावित

बिहार सरकार के नए फैसले के अनुसार प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में सुबह 9.30 बजे से कक्षाएं शुरू होंगी. नीतीश सरकार के इस फैसले से शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है. शिक्षा विभाग की ओर जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि अब से स्कूल 9:30 बजे शुरू होंगे, जो कि 4 बजे तक चलेंगे.

Nov 21, 2024 13:28 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. विधानसभा चुनाव के लिए ये आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट है. गौर करने वाली बात ये भी है कि अभी दिल्ली की चुनाव तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. अभी तो यही इंतजार किया जा रहा है कि चुनाव आयोग दिल्ली की चुनाव तारीखों का कब ऐलान करेगा.

Nov 21, 2024 12:53 (IST)

यूपी में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित, इस तरह चेक करें अपना परिणाम

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. तमाम अभ्‍यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्‍ट देख सकते हैं. 60244 पदों के लिए तकरीबन लाखों अभ्यर्थियों ने इस बार परीक्षा दी थी. लिखित परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. अभ्यर्थियों का ये इंतजार आज रिजल्ट आने के साथ ही खत्म हो गया.

Nov 21, 2024 10:16 (IST)

एकदम बेतुका... निज्जर की हत्या की साजिश वाली कनाडा की रिपोर्ट पर भारत

कनाडा ने भारत पर एक बार फिर से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है, जिसे भारत ने सिरे से नकार दिया है. 

Nov 21, 2024 09:31 (IST)

अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 5 की मौत

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. ये हादसा बुधवार देर रात हुआ है.

Nov 21, 2024 09:01 (IST)

भारत लाए जाने से डर रहा लॉरेंस का छोटा भाई अनमोल, अमेरिका में मांगी शरण

सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए जाने से पहले अनमोल बिश्नोई ने अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाओं के माध्यम से शरण के लिए आवेदन किया था. भारत ने अनमोल के कई हाई-प्रोफाइल अपराधों में कथित शामिल होने के आरोप के चलते उसके प्रत्यर्पण की मांग की है. लेकिन शरण की कार्यवाही के कारण उसे भारत प्रत्यर्पित करने की संभावना कम हो गई हैं.

Advertisement
Nov 21, 2024 07:10 (IST)

दिल्ली की आबोहवा में घुला जहर हुआ कम, जानें किस इलाके में कितना सुधरा AQI

देश की राजधानी दिल्ली की हवा (Delhi Air Pollution) में घुलता जहर लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. शहर की हवा किस कदर प्रदूषित हो चुकी है इसका अंदाजा इससे लगा लीजिए कि लगातार पिछले 8 दिनों से दिल्ली में एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका था.

Nov 21, 2024 07:09 (IST)

महाराष्ट्र और झारखंड में कौन मारेगा बाजी? देखें Exit Poll

महाराष्ट्र और झारखंड (Maharashtra Jharkhand Exit Poll) में किसकी सरकार बनेगी और कौन होगा सत्ता से बेदखल, ये हर कोई जानना चाहता है. रिजल्ट आने से पहले एग्जिट पोल के नतीजों पर सबकी नजर है. जाने दोनों राज्यों में कौन बाजी मार रहा है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra में विभागों का बंटवारा, गृह मंत्रालय CM Fadnavis के पास, Shinde को तीन मिनिस्ट्री