सुप्रीम कोर्ट ने रेणुकास्वामी हत्याकांड में अभिनेता दर्शन और अन्य आरोपियों को दी गई जमानत रद्द करते हुए आज कहा कि भले ही कोई व्यक्ति कितना भी लोकप्रिय क्यों न हो, कानून के समक्ष सभी समान हैं. न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि इसमें कई खामियां हैं. शीर्ष अदालत ने अधिकारियों को दर्शन एवं अन्य आरोपियों को तुरंत हिरासत में लेने तथा शीघ्रता से सुनवाई का आदेश दिया. देश और दुनिया की तमाम लेटेस्ट न्यूज के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी ब्रेकिंग न्यूज के साथ-
Live Updates:
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, भारी नुकसान की आशंका
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना हुई है. इस प्राकृतिक आपदा में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने बचाव एवं राहत अभियान को तेज करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड तीर्थस्थलों में घातक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
उत्तराखंड तीर्थस्थलों में घातक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. जिसमें 3 सप्ताह में जवाब मांगा है. इस याचिका में DGCA को पहाड़ों और उच्च जोखिम वाले इलाकों में हेलीकॉप्टर सेवाओं के संचालन के लिए एक व्यापक मानक संचालन प्रक्रिया (SoP) तैयार करने के निर्देश देने की मांग की गई है.
‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के लिए बीएसएफ के 16 कर्मी वीरता पदक से सम्मानित
ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान ‘‘विशिष्ट बहादुरी’’ और ‘‘अद्वितीय साहस’’ का प्रदर्शन करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 16 कर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया है. अर्धसैनिक बल बीएसएफ देश के पश्चिमी हिस्से में भारत-पाकिस्तान सीमा की रक्षा करने का दायित्व निभा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने संबंधी याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा
सुप्रीम कोर्ट ने ने जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर बृहस्पतिवार को केंद्र से जवाब देने को कहा. भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बी आर गवई और न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन की पीठ ने केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलीलों पर भी गौर किया कि ‘‘निर्णय लेने की प्रक्रिया में कई विचार शामिल हैं.’’
दिल्ली में आवारा कुत्तों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
दिल्ली में आज फिर से आवारा कुत्तों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस सुनवाई के दौरान डॉग लवर्स की पैरवी कर रहे सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने अपनी दलीलें पेश की, वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल मेहता ने दलीलें पेश की.
बारिश से तरबतर दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में लगातार हो रही बरसात से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी काफी सुधार देखने को मिला है. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एनसीआर में इस पूरे हफ्ते लगातार बारिश का दौर जारी रहने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि 14 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक आसमान ज्यादातर बादलों से घिरा रहेगा और कई इलाकों में हल्की से लेकर तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
मणिपुर में सात उग्रवादी समेत नौ लोग गिरफ्तार
मणिपुर में सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्व, काकचिंग, कांगपोकपी और तेंगनौपाल जिलों से विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के सात उग्रवादियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गुर्गों को पटियाला-अंबाला राजमार्ग पर शंभू गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस ने उनके पास से एक 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए हैं.
रजनीकांत-नागार्जुन स्टारर ‘कुली’ रिलीज, सिनेमाघरों में जुटी दर्शकों की भीड़
सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन ने किया है. गुरुवार की सुबह ही दर्शकों का उत्साह देखते बना, बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ फिल्म देखने थिएटर पहुंची.
उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, 7 जिलों में स्कूलों की छुट्टी
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने प्रदेश के सभी 13 जनपदों में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना जताई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरी यात्रा से बचें और सतर्क रहें। नदी-नालों के किनारे जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है.
हिमाचल में बादल फटने से तबाही, पुल और सड़कें बही, बिजली-पानी ठप, जानें कहां कितने बुरे हालात
मॉनसून का मौसम एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश के लिए काल बनकर आया है. जगह-जगह बादल फटने और बाढ़ आने से लोगों के मकान ढह और बह गए. कई गांवों का संपर्क टूट गया, ऊपर से बिजली आपूर्ति भी ठप पड़ी है. वहीं कई रास्ते भूस्खलन की वजह से बंद हो चुके हैं.
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश
दिल्ली-एनसीआर में देर रात से ही झमाझम बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है. आज की लोगों की सुबह की शुरुआत बारिश की ठंडी फुहारों के साथ हुई.