20 hours ago
नई दिल्ली:

गुरुवार रात ईरान की राजधानी तेहरान समेत कई इलाकों में हजारों लोग सड़कों पर उतरे. विरोध प्रदर्शनों के तुरंत बाद इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद कर दी गईं. इस बीच, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस ने भी ईरानी जनता के शांतिपूर्ण विरोध का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका उन सभी के साथ खड़ा है जो अपने अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए आवाज़ उठा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट हिंसा मामले में गुरुवार को छह और लोगों को गिरफ्तार किया है. आज यहां पर शुक्रवार की नमाज के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत तमाम उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. देश और दुनिया की तमाम बड़ी-छोटी खबरों के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी ब्रेकिंग न्यूज के साथ-

Jan 09, 2026 15:00 (IST)

मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ अभयारण्य में एक बाघ मृत पाया गया; दो दिनों में यह दूसरी मौत

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के भीतर एक कुएं में बाघ का शव मिला है। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभयारण्य में पिछले दो दिनों में बाघ की मौत का यह दूसरा मामला है. इससे पहले बुधवार को बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के कथली बीट क्षेत्र में एक मादा बाघ शावक का शव मिला था. इसके किसी जंगली जानवर से संघर्ष के बाद मारे जाने की आशंका जताई गई थी.

Jan 09, 2026 13:51 (IST)

AAP के 3 विधायक विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित

आम आदमी पार्टी (आप) के तीन विधायकों संजीव झा, जरनैल सिंह और कुलदीप कुमार को शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया.

Jan 09, 2026 12:26 (IST)

जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ को लेकर सुरक्षा कड़ी

दिल्ली की जामा मस्जिद में आज 12:45 बजे अज़ान होगी और 1:02 बजे जुमे की नमाज़ शुरू होगी। नमाज़ से पहले मस्जिद परिसर और आसपास भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. मौके पर RAF की तैनाती है और टीयर गैस के साथ सुरक्षा बल मौजूद हैं ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.

Jan 09, 2026 11:49 (IST)

जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में मिला संदिग्ध ड्रोन

जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर के जोड़ा फॉर्म इलाके में एक संदिग्ध ड्रोन मिला. ड्रोन दिखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत बीएसएफ को सूचना दी. मौके पर पहुंची बीएसएफ की टीम ने ड्रोन को कब्जे में लेकर सुरक्षित कर लिया है. सुरक्षा एजेंसियां ड्रोन की जांच कर रही हैं ताकि यह पता चल सके कि वह कहां से आया और किस मकसद से इस्तेमाल होना था. एहतियात के तौर पर इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है.

Jan 09, 2026 11:46 (IST)

ममता बनर्जी के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि भारत एक प्रजातंत्र है, ममता जो करना चाहें कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जनसेवा के पथ पर चल रही है और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में काम कर रही है. सिंधिया ने आरोप लगाया कि जिन लोगों को जनता की अदालत में जवाब देने का डर है, वे अपना आखिरी कार्ड खेल रहे हैं.

Jan 09, 2026 11:45 (IST)

दिल्ली विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे AAP विधायक

दिल्ली विधानसभा परिसर में AAP विधायक धरने पर बैठ गए हैं. सभी विधायक गांधी मूर्ति के पास धरना दे रहे हैं. AAP के विधायकों को मार्शल आउट किया गया है. इस पर आप ने कहा कि भाजपा तानाशाही कर रही है.

Advertisement
Jan 09, 2026 11:34 (IST)

दिल्ली में कड़ाके की ठंड, तापमान गिरकर मौसम के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

शुक्रवार को इस सर्दी के मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया जबकि शहर के कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई. न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम में सामान्य तापमान से लगभग 2.3 डिग्री सेल्सियस कम था और यह इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह रही. शहरभर के मौसम स्टेशनों ने भी सुबह के शुरुआती घंटों में हल्की बारिश दर्ज की, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा.

Jan 09, 2026 10:55 (IST)

नौकरी के लिए जमीन का मामले में लालू फैमिली की मुसीबतें बढ़ीं

नौकरी के लिए जमीन का मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, हेमा यादव पर आरोप तय किए.

Advertisement
Jan 09, 2026 10:28 (IST)

गाजियाबाद में चपातियों पर थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद रसोइया गिरफ्तार

गाजियाबाद में बृहस्पतिवार शाम को सड़क किनारे एक ढाबे में खाना बनाने वाले रसोइये को गिरफ्तार किया गया. सोशल मीडिया पर रसोइये का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह चपाती बनाने से पहले कथित तौर पर आटे पर थूकता नजर आ रहा है. पुलिस ने बताया कि यह घटना मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ रोड पर वर्धमान पुरम पुलिस चौकी के पास सड़क किनारे स्थित एक ढाबे पर हुई.

Jan 09, 2026 09:49 (IST)

दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कहर, विजिबिलिटी घटी; तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट, कई डाइवर्ट

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे रेल यातायात पर बड़ा असर पड़ा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, करीब तीन दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट चल रही हैं. औसतन ट्रेनों में 3 से 4 घंटे की देरी हो रही है, जबकि कुछ ट्रेनों को डाइवर्ट भी किया गया है.

सबसे ज्यादा देरी वाली ट्रेनों में शामिल हैं:-

  • 12427 रीवा एक्सप्रेस – 6 घंटे 28 मिनट लेट
  • 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस – 9 घंटे 21 मिनट लेट
  • 12275 इलाहाबाद नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस करीब 5 घंटे लेट
  • 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस – 4 घंटे 30 मिनट लेट
  • 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस – 3 घंटे 17 मिनट लेट
  • 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस – 4 घंटे 5 मिनट लेट
  • 20805 आंध्र एक्सप्रेस – 4 घंटे 10 मिनट लेट
  • 22469 खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस – 4 घंटे 54 मिनट लेट
  • 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – 5 घंटे 18 मिनट लेट
  • 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – 2 घंटे 45 मिनट लेट

Advertisement
Jan 09, 2026 09:35 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को जन्मदिन की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और भारत की विदेश नीति को मजबूत करने में उनकी भूमिका की सराहना की. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘डॉ. एस. जयशंकर जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने एक विशिष्ट राजनयिक के रूप में देश की सेवा की है और अब भारत की विदेश नीति और विश्व के साथ संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.’’ मोदी ने कहा, ‘‘मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.’’

Jan 09, 2026 09:14 (IST)

महाराष्ट्र: नगर निगम चुनाव वोटिंग के दिन शहरों में पब्लिक हॉलिडे घोषित

महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि गुरुवार, 15 जनवरी को उन 29 नगर निगमों के इलाकों में पब्लिक हॉलिडे रहेगा, जहां नगर निगम चुनावों के लिए वोटिंग होगी. यह छुट्टी सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों, निगमों, बोर्डों, सार्वजनिक उपक्रमों, बैंकों और केंद्र सरकार के कार्यालयों पर लागू होगी जो नगर निकायों के अधिकार क्षेत्र में आते हैं.

Advertisement
Jan 09, 2026 08:51 (IST)

दिल्ली में कोहरे की वजह से कई उड़ानें लेट हुईं और फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित

दिल्ली में आज फिर कोहरे की वजह से कई उड़ानें लेट हुईं और फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो रहा है.

Jan 09, 2026 08:07 (IST)

ईरान में इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद, निर्वासित क्राउन प्रिंस की अपील पर सड़कों पर उतरे लोग

ईरान में गुरुवार रात सरकार ने इंटरनेट और अंतरराष्ट्रीय फोन सेवाएं बंद कर दीं, जब निर्वासित क्राउन प्रिंस रेज़ा पहलवी की अपील पर हजारों लोग सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने “तानाशाह मुर्दाबाद” और “इस्लामिक रिपब्लिक खत्म करो” जैसे नारे लगाए. अब तक 42 लोगों की मौत और 2,270 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुई हैं. पहलवी ने यूरोपीय नेताओं से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तरह ईरानी जनता का समर्थन करने की अपील की है.

Jan 09, 2026 07:32 (IST)

दिल्ली में ठंड, कोहरे और शीतलहर का ट्रिपल अटैक! कहां बढ़ेगी बारिश से टेंशन? जानें यूपी, उत्तराखंड का हाल

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण सर्दी से जूझ रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक, हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. कोहरा और शीत लहर का प्रकोप लोगों को डरा रहा है. पिछले कई दिनों से दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य जगहों पर भीषण सर्दी पड़ रही है. ठंड से फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है. दक्षिण भारत के तमिलनाडु में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

Jan 09, 2026 07:12 (IST)

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड

दिल्ली-एनसीआर समेत इस वक्त पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऊपर से चल रही शीतलहर ने सर्दी को प्रकोप और बढ़ा दिया है. अभी आने वाले दिनों में भी फिलहाल सर्दी से कोई ज्यादा राहत मिलती नहीं दिख रही है.

Jan 09, 2026 07:10 (IST)

ईरानी सेना पर प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आरोप, मरने वालों की संख्या बढ़ी

ईरान में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए है. प्रदर्शन के दौरान ईरानी सेना पर प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.

Featured Video Of The Day
Mamata ED Controversy: निष्पक्ष न्याय के लिए SC जाएगी ED! आई-पैक दफ्तर पर रेड के बाद महासंग्राम