7 days ago
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार बुधवार से शुरू हो रही जीएसटी परिषद की दो दिन की बैठक में दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर कम करने के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में महत्वाकांक्षी बदलाव पर विचार कर सकती है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली और सभी राज्यों के प्रतिनिधित्व वाली यह परिषद केंद्र के 'अगली पीढ़ी' के जीएसटी सुधार प्रस्ताव पर चर्चा करेगी. प्रस्तावित सुधारों में मौजूदा 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के कर स्लैब को हटाकर केवल पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो कर दरें रखना प्रमुख है. इसके अलावा कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की विशेष दर से कर लिया जाएगा.

Breaking Live Updates--

Sep 03, 2025 14:04 (IST)

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में बारिश की स्थिति की समीक्षा की

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश में लगातार बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की. लगातार बारिश के कारण जम्मू कश्मीर में नदियां और अन्य जलस्त्रोत उफान पर हैं. 

Sep 03, 2025 13:15 (IST)

अमरावती ज़िले में डबल मर्डर

महाराष्ट्र के अमरावती में मां-बेटे की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान 40 वर्षीय अमोल वसंतराव दखोरे और 60 वर्षीय मां सुशीला दखोरे के रूप में हुई है. बेटे की घर के सामने ही मौके पर मौत हो गई, जबकि मां ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. जानकारी है कि हत्या पुराने विवाद का बदला लेने के लिए की गई.

Sep 03, 2025 12:05 (IST)

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूस्खलन से भारी तबाही

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में मंगलवार शाम को हुए भीषण भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है. इस भूस्खलन के कारण अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, मंडी के जंगम बाग बीबीएमबी कॉलोनी में पहाड़ी दरकने से दो घर मलबे की चपेट में आ गए थे, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है.

Sep 03, 2025 11:06 (IST)

दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने पर मंत्री प्रवेश वर्मा ने ITO बैराज का दौरा किया

दिल्ली: भारी बारिश के बाद यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने पर दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने ITO बैराज का दौरा किया. उन्होंने कहा, "किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, ये हमारी गारंटी है कि कोई बाढ़ नहीं आएगी. हमने यमुना की होल्डिंग कैपेसिटी बढ़ाने का काम किया है, स्थिति ठीक है. सब लोग एकदम सुरक्षित हैं."

Sep 03, 2025 10:40 (IST)

मायावती ने कानपुर में शिवालय पार्क का प्रस्ताव रद्द करने का किया स्वागत

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कानपुर के गौतम बुद्ध पार्क में शिवालय पार्क बनाने के विवादास्पद प्रस्ताव को रद्द करने के कथित फैसले का स्वागत किया और इस कदम के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया.

Sep 03, 2025 10:33 (IST)

आरक्षण आंदोलन के बाद बीएमसी ने रात भर कचरा साफ किया

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे द्वारा अपना अनशन समाप्त करने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के कर्मचारियों ने दक्षिण मुंबई में सड़कों और आजाद मैदान में पड़े कचरे, खाने-पीने की चीजों एवं पानी की बोतलों के ढेर को हटाने के लिए रात भर काम किया.

Advertisement
Sep 03, 2025 10:13 (IST)

हमले के 2 हफ्ते बाद दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने भारी सुरक्षा के बीच 'जन सुनवाई' की

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने कैंप कार्यालय में 'जन सुनवाई' कार्यक्रम फिर से शुरू कर दिया है. 20 अगस्त को हुए हमले के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री का यह पहला 'जन सुनवाई' कार्यक्रम रहा. इस बार 'जन सुनवाई' कार्यक्रम में कई चीजों में बदलाव नजर आया.

Sep 03, 2025 09:47 (IST)

शेयर बाजार जीएसटी परिषद की बैठक से पहले हरे निशान में खुला

भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में खुला. बाजार के ज्यादातर सूचकांकों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. सुबह 9:17 पर सेंसेक्स 60 अंक या 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,221 पर और निफ्टी 29 अंक या 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,608 पर था.

Advertisement
Sep 03, 2025 09:40 (IST)

छत्तीसगढ़ : जशपुर में गणेश विसर्जन के दौरान बोलेरो ने श्रद्धालुओं को रौंदा, 3 की मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर में हिट एंड रन का दर्दनाक मामला सामने आया है. गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को बोलेरो वाहन ने रौंद दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं, इस हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

Sep 03, 2025 09:30 (IST)

कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन सतर्क, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियों और जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इस भारी बारिश ने आम जनजीवन को भी काफी प्रभावित किया है. कई इलाकों में आई आपदाओं ने सड़क संपर्क से लेकर मकानों और अन्य भवनों को भी नुकसान पहुंचाया है.

Advertisement
Sep 03, 2025 09:29 (IST)

छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (DMF) ट्रस्ट फंड से जुड़े कथित घोटाले में 18 ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी यह कार्रवाई फंड में भारी गड़बड़ी और हेरफेर के आरोपों के चलते की गई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, आरोप है कि बीज निगम के माध्यम से बड़ी रकम का हेरफेर कर ठेकेदारों और बिचौलियों तक पहुंचाया गया, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ.

Sep 03, 2025 08:40 (IST)

डोडा में नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ा

भलेसा, डोडा (जम्मू-कश्मीर): भारी बारिश के कारण भलेसा, डोडा में नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है.

Advertisement
Sep 03, 2025 06:39 (IST)

GST की अहम बैठक आज

आज जीएसटी पर अहम बैठक होने जा रही है. केंद्र सरकार जीएसटी परिषद की दो दिन की बैठक में दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर कम करने के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में महत्वाकांक्षी बदलाव पर विचार कर सकती है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली और सभी राज्यों के प्रतिनिधित्व वाली यह परिषद केंद्र के 'अगली पीढ़ी' के जीएसटी सुधार प्रस्ताव पर चर्चा करेगी.

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल में तख्तापलट, अब सत्ता किसके हाथ? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail