महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी मंत्रिपरिषद विस्तार में शिवसेना को आवास मंत्रालय सौंप सकती है. आज नागपुर में मंत्रिपरिषद का विस्तार होने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय भाजपा के पास ही रहेगा. भाजपा के दोनों सहयोगी दलों को वही विभाग मिल सकते हैं जो उनके पास पिछली महायुति सरकार में थे, हालांकि शिवसेना को एक अतिरिक्त मंत्रालय दिया जा सकता है.
सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिंदे अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दो उपमुख्यमंत्रियों में से एक हैं, इसलिए भाजपा उनकी पार्टी को एक और महत्वपूर्ण मंत्रालय दे सकती है. अजित पवार को एक बार वित्त मंत्रालय मिलने की संभावना है।
मणिपुर के काकचिंग जिले में शनिवार शाम कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने बिहार के दो प्रवासी श्रमिकों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, यह घटना शाम करीब 5.20 बजे काकचिंग-वाबागई रोड पर केइराक में पंचायत कार्यालय के पास हुई.
Today Big News Live Updates
नागपुर में आज फडणवीस मंत्रीमंडल का विस्तार
नागपुर गवर्नर निवास पर आज देवेंद्र फडणवीस के मंत्रीमंडल का विस्तार किया जाएगा. आज दोपहर 4 बजे फडणवीस मंत्रीमंडल का विस्तार किया जाएगा. सभी मंत्री नागपुर गवर्नर निवास में शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक बीजेपी से नितेश राणे मंत्री बन सकते हैं. शिवेंद्रराजे भोंसले भी ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ. पंकज भोयर और पंकज मुंडे भी मंत्री की शपथ ले सकते हैं.
पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद
पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. उनका व्यक्तित्व और कृतित्व राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए देशवासियों की प्रेरणाशक्ति बना रहेगा."
जम्मू के अरनिया में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद
जम्मू के अरनिया में पाकिस्तानी ड्रोन मिला है. बीएसएफ की टीम को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशीले पदार्थ भी मिले हैं. माना जा रहा है कि सीमा पर अभी भी बीएसएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है.
मुंबई : शिवाजी नगर जंक्शन बस स्टॉप के पास बस से टकराने पर दोपहिया वाहन सवार की मौत
मुंबई के घाटकोपर पूर्व में शिवाजी नगर जंक्शन बस स्टॉप के पास एक बस से टकराने पर सिर में चोट लगने से एक दोपहिया वाहन सवार की मौत हो गई.
ग्वालियर के घाटीगांव में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत
ग्वालियर जिले के घाटीगांव के जाखोदा में शनिवार देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत हो गई. ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इसमें 12 लोग घायल हो गए हैं.
संभल में चलाया जा रहा अतिक्रमण विरोधी अभियान
जिला प्रशासन ने संभल में सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया. इस पर संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा, "सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. चंदौली में भी पिछले दो महीने से यह अभियान चलाया जा रहा है. संभल में भी बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड मामले में रविवार सुबह 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आज ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उनकी रिमांड मांगी जाएगी.
इस्तांबुल में फंसे यात्री आज सुबह देश लौटे
इस्तांबुल में 12 दिसंबर से फंसे यात्री आखिरकार आज सुबह देश पहुंच गए हैं. यात्रियों को लेकर आज सुबह विमान दिल्ली और मुंबई पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक इस्तांबुल में फंसे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और फिर भारतीय दूतावास की मदद से वो लौट कर आ पाए हैं.
कानपुर में भी बढ़ी ठंड, खुद को गर्म करने के लिए अलाव का सहारा ले रहे लोग
उत्तर प्रदेश में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है. कानपुर शहर में पारा गिरने के कारण लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव के पास बैठे रहे हैं. शहर में हल्का कोहरा और ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. IMD के अनुसार, शहर में सुबह कोहरा/धुंध छाई हुई है और बाद में आसमान साफ रहेगा. IMD के अनुसार आज यहां न्यूनतम तापमान 9°C है.
दिल्ली एनसीआर में बढ़ रही ठंड का असर
राष्ट्रीय राजधानी में तापमान गिरने के कारण लोग रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं.
गुजरात सीएम ने 111 अनाथ बेटियों के सामूहिक विवाह में लिया हिस्सा
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सूरत में 111 अनाथ बेटियों के अनूठे सामूहिक विवाह में हिस्सा लिया और नवविवाहितों को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं.
इंदौर के चिड़ियाघर में जानवरों के लिए ब्लोअर और कंबलों के इंतजाम
मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए हीटर और कंबल दिए गए हैं. इस बारे में बात करते हुए चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उत्मत यादव ने कहा, इस बार तापमान बहुत गिरकर 8 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. जिसके लिए हमने अतिरिक्त व्यवस्थाएं की हैं. सर्दी के मौसम में रेपटाइल्स को ज्यादा परेशानी होती है... ये ठंडे खून वाले जानवर हैं, इन्हें गरम तापमान देना पड़ता है. हमने हीटर और हीटिंग पैड लगाए थे लेकिन वो काफी नहीं थे, इसलिए अब हमें ब्लोअर लगाने पड़ रहे हैं. कंबलों का भी इंतजाम किया गया है..."
बेंगलुरु में हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या
बेंगलुरू के बायप्पनहल्ली में शुक्रवार की रात पुलिस के एक मुख्य आरक्षक ने कथित तौर पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि हुलीमावु पुलिस थाने में तैनात टिप्पन्ना (33) जब अपनी शिफ्ट पूरी करके घर लौटे तो यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि उनके और उनकी पत्नी के बीच 'गर्मागर्म बहस' हुई, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया.
श्रीलंका के राष्ट्रपति का भारत दौरा
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके रविवार यानी आज से भारत की तीन दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे. पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी. दिसानायके 15-17 दिसंबर तक भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे.