Coronavirus : देशभर में कोरोना के 1272 नए मामले दर्ज, रिकवरी रेट 98.78 फीसदी

देशभर में कुछ दिनों पहले कोरोना के मामले जिस तेजी से बढ़े थे, उसने हर किसी को डरा दिया था. लेकिन राहत की बात ये है कि अब कोरोना के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Corona : पिछले 24 घंटों में कोरोना की 1,699 खुराक दी गई.

Coronavirus in India : देशभर में कुछ दिनों पहले कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे थे. जिसकी वजह से हर किसी की सिरदर्दी भी बढ़ गई थी. पिछले कुछ दिनों में एक दिन तो कोरोना के नए मामले 12000 के पार चले गए थे. लेकिन राहत की बात ये है कि अब कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आई है. पिछले 22 घंटे में कोरोना वायरस के देशभर में कुल 1272 नए मामले सामने आए हैं.

भारत में कोरोना का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 15,515 है. वहीं ठीक होने की दर वर्तमान में 98.78% है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 1,699 खुराक दी गई. पिछले 24 घंटों में 2,252 लोग ठीक हुए हैं.

इसी के साथ अब कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,33,389 तक पहुंच गई. देश में कोरोना के मामलों की दैनिक सकारात्मकता दर (1.02%) है. वहीं कोरोना की साप्ताहिक सकारात्मकता दर (1.20%) है. अब तक कुल 92.86 करोड़ परीक्षण किए गए. पिछले 24 घंटों में 1,24,628 टेस्ट किए गए.

ये भी पढ़ें : गुजरात : बोटाद शहर में झील में डूबने से पांच किशोरों की मौत

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र : अकोला में विवादित पोस्ट से दो गुटों में झड़प, एक की मौत 3 घायल, धारा 144 लागू

Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?
Topics mentioned in this article