महाराष्ट्र के एक गांव की पंचायत का फैसला, 18 साल से छोटे बच्चों के लिए मोबाइल के इस्तेमाल पर लगाई रोक

गांव के सरपंच गजानन ताले ने कहा कि जिले के पुसद तालुका के बंसी गांव में ‘18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मोबाइल फोन नहीं’ का फैसला 11 नवंबर को लिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
यवतमाल:

महाराष्ट्र में यवतमाल के एक गांव में 18 साल से कम उम्र के बच्चों के मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. एक ग्राम पंचायत अधिकारी ने गुरुवार को दावा किया कि यह राज्य में इस तरह का पहला फैसला हो सकता है. गांव के सरपंच गजानन ताले ने कहा कि जिले के पुसद तालुका के बंसी गांव में ‘18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मोबाइल फोन नहीं' का फैसला 11 नवंबर को लिया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन शिक्षा के लिए बच्चों ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना शुरू किया था. इसके बाद उन्हें मोबाइल फोन की आदत लग गई और वे विभिन्न साइट देखने लगे तथा ऑनलाइन गेम खेलने के लिए ज्यादातर समय इस पर बिताने लगे.''

उन्होंने दावा किया, ‘‘इसलिए, हमने बंसी ग्राम पंचायत में 18 साल से कम उम्र के बच्चों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया. यह ऐसा फैसला लेने वाली महाराष्ट्र की पहली ग्राम पंचायत बन गई है.''उन्होंने कहा कि निर्णय को लागू करने में शुरुआती मुद्दे हो सकते हैं लेकिन इस कदम को सफल बनाने के लिए माता-पिता और बच्चों दोनों को सलाह दी जाएगी.सरपंच ताले ने कहा, ‘‘परामर्श के बाद भी यदि हम बच्चों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते देखेंगे तो हम जुर्माना लगाएंगे.''

ये भी पढ़ें- 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bank Locker Charges News: SBI, ICICI, HDFC और PNB के बैंक लॉकर चार्ज में हुआ बदलाव
Topics mentioned in this article