शिमला पुलिस (Shimla Police) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में प्रवेश के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाम पर दो ई-पास जारी किए जाने का मामला सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की है.
पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि दोनों पास एक ही मोबाइल नंबर और आधार नंबर पर जारी किए गए. कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते राज्य में प्रवेश लिए 27 अप्रैल से ई-पास का होना अनिवार्य कर दिया गया था.
शख्स ने अनोखी बीमारी बताकर मांगा E-pass, फोटो शेयर कर IAS बोला- 'भाई थोड़ा रुक जाओ...'
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप और अमिताभ बच्चन के नाम पर दो ई-पास एचपी-2563825 और एचपी-2563287 जारी किए गए.
उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की शिकायत पर इस संबंध में शिमला ईस्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच जारी है.
VIDEO: सड़क पर घूमता दिखा तेंदुआ, लोग बनाने लगे वीडियो