हिमाचल प्रदेश आने के लिए 'डोनाल्ड ट्रंप' और 'अमिताभ बच्चन' के नाम पर जारी करवाया ई-पास, केस दर्ज

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में प्रवेश के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाम पर दो ई-पास जारी किए जाने का मामला सामने आया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ट्रंप और बिग बी के नाम से ई-पास जारी करवाया गया. (फाइल फोटो)
शिमला:

शिमला पुलिस (Shimla Police) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में प्रवेश के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाम पर दो ई-पास जारी किए जाने का मामला सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की है.

पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि दोनों पास एक ही मोबाइल नंबर और आधार नंबर पर जारी किए गए. कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते राज्य में प्रवेश लिए 27 अप्रैल से ई-पास का होना अनिवार्य कर दिया गया था.

शख्स ने अनोखी बीमारी बताकर मांगा E-pass, फोटो शेयर कर IAS बोला- 'भाई थोड़ा रुक जाओ...'

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप और अमिताभ बच्चन के नाम पर दो ई-पास एचपी-2563825 और एचपी-2563287 जारी किए गए.

Covid-19 को नियंत्रित करने के लिए  हिमाचल प्रदेश में लगाया गया 10 दिनों का लॉकडाउन, जानें क्या रहेगा चालू और क्या बंद

उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की शिकायत पर इस संबंध में शिमला ईस्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच जारी है.

VIDEO: सड़क पर घूमता दिखा तेंदुआ, लोग बनाने लगे वीडियो

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump: China को झटका, WHO से हुए बहार, पहले ही दिन ट्रंप की ये कैसी ललकार | America | PM Modi