MP में सांस की बीमारी ठीक करने के लिए मासूम को गर्म लोहे की रॉड से दागा, मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले में डेढ़ महीने के एक बच्चे को सांस की बीमारी ठीक करने के लिए कथित तौर पर उसे गर्म लोहे की छड़ से दागा गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सिविल सर्जन जीएस परिहार ने बताया कि शुक्रवार को जिला अस्पताल की बाल गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) में इलाज के दौरान शिशु की मौत हो गई.
शहडोल:

मध्य प्रदेश के शहडोल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां अंधविश्वास के चलते एक मासूम की मौत हो गई है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले में डेढ़ महीने के एक बच्चे को सांस की बीमारी ठीक करने के लिए कथित तौर पर उसे गर्म लोहे की छड़ से दागा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

सिविल सर्जन जीएस परिहार (GS Parihar) ने बताया कि शुक्रवार को जिला अस्पताल की बाल गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) में इलाज के दौरान शिशु की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि बंधवा गांव में सांस की समस्या के इलाज के लिए बच्चे को गर्म लोहे की रॉड से दागा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.  अधिकारी ने बताया कि 21 दिसंबर को उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया, अधिकारी ने बताया कि बच्चे की मौत निमोनिया से हुई.

ये भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती को पुंछ में मारे गए तीन नागरिकों के परिवारों से मिलने से रोका गया, विरोध प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- बिहार में शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी! नवनियुक्त एक लाख से अधिक शिक्षकों का फिर से होगा सत्यापन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
क्या पूर्व चीफ़ जस्टिस DY Chandrachud की टिप्पणी ने खोला विवादों का नया पिटारा?
Topics mentioned in this article