"बैंकों में फर्जी नोटों की बढ़ोतरी..."- RBI रिपोर्ट के बहाने TMC MP ने नोटबंदी को लेकर पीएम पर साधा निशाना

टीएमसी सांसद ने ट्वीट कर कहा, “ नमस्कार मिस्टर पीएम नोटबंदी याद है? आपने कैसे राष्ट्र से वादा किया था कि नोटबंदी सभी नकली नोटों को मार्केट से खत्म कर देगी. लेकिन आरबीआई की हालिया रिपोर्ट नकली नोटों की संख्या में भारी वृद्धि की ओर इशारा करती है."

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली::

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें ये बताया गया है कि बीते एक साल में देश में नकली नोटों की सप्लाई में कितनी वृद्धि या गिरावट हुई. अब आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट में नकली नोटों के आंकड़ों की ओर इशारा करते हुए, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. साथ ही उनके उस दावे पर भी तंज कसा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि नोटबंदी से डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा और बाजार से नकली मुद्रा का सफाया हो जाएगा.

नकली नोटों की फ्लो में आया उछाल

मिस्टर ओ'ब्रायन ने एक टेबल ग्राफ़िक साझा किया, जिसमें दिखाया गया कि बीते एक साल में नकली 500 रुपये के नोटों की संख्या दोगुनी हो गई. वहीं, इसी समय अवधि में 2000 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 54 प्रतिशत का उछाल आया है.

टीएमसी सांसद ने ट्वीट कर कहा, “ नमस्कार मिस्टर पीएम नोटबंदी याद है? और कैसे ममता बनर्जी ने आपके इस कदम की आलोचना की थी? आपने कैसे राष्ट्र से वादा किया था कि नोटबंदी सभी नकली नोटों को मार्केट से खत्म कर देगी. लेकिन यह आरबीआई की हालिया रिपोर्ट है, जो नकली नोटों की संख्या में भारी वृद्धि की ओर इशारा करती है."

Advertisement

आरबीआई की रिपोर्ट में कही गई ये बात

बता दें कि आरबीआई द्वारा जारी नए वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है, “ पिछले साल की तुलना में 10, 20, 200, 500 और 2000 रुपये के नकली नोटों के फ्लो में क्रमशः 16.4 प्रतिशत, 16.5 प्रतिशत, 11.7 प्रतिशत, 101.9 प्रतिशत और 54.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जबकि 50 और 100 रुपये के नकली नोटों के प्रवाह में क्रमशः 28.7 प्रतिशत और 16.7 प्रतिशत की गिरावट आई है.”

Advertisement

नोटबंदी ने देश को झकझोर दिया था

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के कदम ने देश को झकझोर कर रख दिया था. लाखों लोगों को अपनी गाढ़ी कमाई को निकालने के लिए बैंकों के बाहर घंटों लाइन में लगना पड़ा था. अचानक हुई इस घोषणा से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था क्योंकि लोग एक बैंक से दूसरे बैंक की ओर भाग रहे थे. नोटबंदी की घोषणा करते हुए, प्रधान मंत्री मोदी ने नकली नोटों के खतरे की ओर इशारा किया था और बताया कि कैसे आतंकवादी लेनदेन के लिए इस मार्ग का उपयोग कर रहे थे.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि नोटबंदी का उद्देश्य काले धन और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए नकद लेनदेन को कम करना है. पीएम ने कहा था कि नोटबंदी एक ऐसा अवसर है, जहां हर नागरिक भ्रष्टाचार, काले धन और नकली नोटों के खिलाफ "महायज्ञ" में शामिल हो सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें -

अभी थमा नहीं है बिजली संकट, 2015 के बाद पहली बार भारत करने जा रहा 'कोयला आयात' : रिपोर्ट

बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस, पैंगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के चलते विवादों में हैं

Featured Video Of The Day
MS Dhoni ने Retirement की अफवाहों पर दिया स्पष्ट जवाब: 'शरीर तय करेगा आगे खेलूंगा या नहीं...'
Topics mentioned in this article