- लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने SIR, घुसपैठियों और बिहार को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए
- टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने SIR को वोट डिलीट करने का उपकरण बताते हुए सरकार की आलोचना की
- सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग लाखों वोट डिलीट करता है और बीजेपी इस पर जश्न मनाती है
आज लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा हो रही है. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने SIR, घुसपैठियों और बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए सरकार को घेरा. वहीं, टीएससी सांसद कल्याण बनर्जी SIR पर चर्चा के दौरान काफी जोश में दिखे और घुसपैठियों का जिक्र करते हुए उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि SIR वोट डिलीट करने का टूल बन गया है. चुनाव आयोग लाखों वोट डिलीट कर देती है और बीजेपी जश्न मनाती है.
SIR पर चर्चा के दौरान घुसपैठिया का जिक्र करते ही जोश में आए TMC सांसद
इस दौरान बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, "आप कोई नहीं होते जो फैसला लें कि कौन देश का नागरिक है और कौन नहीं. बिहार में तो बहुत बोला था कि घुसपैठियों को सब निकाल देंगे. मोदी जी ने स्पीच दी थी कि हमने घुसपैठियों को निकालने के लिए ही SIR किया है. एक भी घुसपैठिया नहीं मिला, इनको बिहार के चुनाव में. बिहार का SIR हुआ तो एक भी घुसपैठियां नहीं मिला. आप अपनी ड्यूटी करने में विफल हुए हैं. अगर घुसपैठिए आ रहे हैं तो और आपकी सुरक्षा एजेंसियां उन्हें ढूंढ नहीं पा रही हैं तो ये गृह मंत्री और पीएम मोदी की विफलता है.














