ममता या अधीर - बंगाल में किसकी जिद ने तोड़ी 'INDIA' की एकता...? क्या राहुल कर पाएंगे 'डैमेज कंट्रोल'

इंडिया गठबंधन की शुरूआत से ही अधीर रंजन चौधरी टीएमसी और कांग्रेस गठबंधन के विरोधी रहे हैं. वहीं वो वामदलों के साथ गठबंधन की वकालत करते रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस में टकराव
ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान
क्या वामदलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस?
नई दिल्ली:

पिछले लगभग एक साल से चल रहे विपक्षी गठबंधन की कवायद को बुधवार को बड़ा झटका लगा. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. जानकार गठबंधन टूटने के पीछे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी की जिद को अहम कारक बता रहे हैं. लोकसभा में कांग्रेस के नेता और बंगाल में पार्टी के सबसे बड़े नेता चौधरी, इंडिया गठबंधन की शुरूआत से ही टीएमसी और कांग्रेस गठबंधन के विरोधी रहे हैं.

चौधरी वामदलों के साथ गठबंधन की वकालत करते रहे हैं. हालांकि इंडिया गठबंधन की बैठकों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ममता बनर्जी काफी गर्मजोशी से मिलती रही थी. लेकिन वहीं बंगाल में अधीर रंजन चौधरी लगातार बंगाल में टीएमसी पर हमलावर रहे थे. 

कांग्रेस और टीएमसी के रिश्ते उस समय बिगड़ गए जब कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी को "अवसरवादी" नेता बताया. और इस बात पर जोर दिया कि उनकी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम है.


चुनाव कैसे लड़ना है कांग्रेस जानती है : अधीर रंजन चौधरी

चौधरी ने कहा था कि सीट बंटवारे पर बातचीत के तहत तृणमूल कांग्रेस को बंगाल में केवल दो सीटों की पेशकश कर रही है. उन्होंने कहा था "चुनाव ममता बनर्जी की दया पर नहीं लड़ा जाएगा.  कांग्रेस ने उन दो सीटों पर बीजेपी और टीएमसी को हरा दिया है जो ममता बनर्जी दे रही हैं.  कांग्रेस पार्टी जानती है कि चुनाव कैसे लड़ना है.  उन्होंने मीडिया से कहा कि ममता बनर्जी अवसरवादी हैं, वह 2011 में कांग्रेस की मदद से सत्ता में आई थीं. 

Advertisement

राहुल गांधी डैमेज कंट्रोल का किया था प्रयास

हालांकि बंगाल कांग्रेस प्रमुख की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि ममता बनर्जी मेरी और हमारी पार्टी की बहुत करीबी हैं. कभी-कभी हमारे नेता कुछ कहते हैं, उनके नेता कुछ कहते हैं और यह चलता रहता है. यह एक स्वाभाविक बात है.  इस तरह की टिप्पणियों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और ये ऐसी चीजें नहीं हैं जो चीजों को बाधित करने वाली हैं. 

Advertisement

ममता बनर्जी ने गठबंधन तोड़ने का किया ऐलान

लगातार चल रहे बयानबाजी के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को साफ कर दिया कि उनकी पार्टी राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी. ममता ने साफ कर दिया कि कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी का कोई संबंध नहीं है. ममता बनर्जी ने बुधवार को ऐलान किया कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. चुनाव के रिजल्ट आने के बाद ही कांग्रेस के साथ गठबंधन पर विचार करेगी. 

Advertisement

इंडिया गठबंधन में बड़ी फूट

पिछले लगभग एक साल से जारी प्रयासों के बाद भी इंडिया गठबंधन के घटक दलों में भारी फूट देखने को मिली है.  टीएमसी, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी अपने प्रभाव वाले राज्यों में कांग्रेस को सीट देने से इनकार करती रही थी. आज ही पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से अलग हटकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone
Topics mentioned in this article