ये भगदड़ रुकती क्यों नहीं... तिरुमाला से लेकर बेंगलुरु में हुई भगदड़ की अब तक की टाइमलाइन, पढ़ें

साल 2025 में ही भगदड़ की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसकी वजह से प्रशासन पर सवाल उठते रहे हैं. हालांकि, अबतक भी इसे लेकर प्रशासन सावधान नहीं हुआ है. तो चलिए यहां आपको 2025 में हुई सारी भगदड़ की घटनाओं के बारे में बताते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ के कारण आठ श्रद्धालुओं की मृत्यु और तीस से अधिक घायल हुए हैं
  • तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर में भीड़ प्रबंधन की कमी से भगदड़ हुई, जिसमें छह लोगों की मौत हुई थी
  • प्रयागराज के महाकुंभ मेले में टूटे बैरिकेड से भारी भीड़ उमड़ी, जिससे तीस से अधिक लोग मारे गए थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर इलाके में रविवार को भगदड़ मच जाने के कारण आठ श्रद्धालुओं का मौत हो गई. वहीं तीस अन्य घायल हो गए. हालांकि, यह इस साल की पहली भगदड़ की घटना नहीं है. इससे पहले भी देशभर के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आती रही हैं. साल 2025 में ही भगदड़ की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसकी वजह से प्रशासन पर सवाल उठते रहे हैं. हालांकि, अबतक भी इसे लेकर प्रशासन सावधान नहीं हुआ है. तो चलिए यहां आपको 2025 में हुई सारी भगदड़ की घटनाओं के बारे में बताते हैं. 

8 जनवरी, 2025 - तिरुमाला, आंध्र प्रदेश

भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शनम टोकन लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. सही से प्रबंधन न होने के कारण और संकरे निकास के कारण यहां भगदड़ मच गई थी, जिस वजह से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे.

29 जनवरी, 2025 - महाकुंभ मेला, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

Photo Credit: PTI

महाकुंभ मेले के दौरान मौनी अमावस्या के दौरान, लाखों लोग संगम में पवित्र स्नान के लिए एकत्रित हुए थे. एक टूटे हुए बैरिकेड के कारण रात 1 से 2 बजे के बीच भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए थे. इस घटना के बाद प्रशासन पर कई सवाल खड़े हुए थे. 

Advertisement

15 फरवरी, 2025 - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

प्लेटफॉर्म 14 और 15 के बीच, ट्रेनों के आने में देरी होने के कारण प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. इसके बाद वहां भगदड़ मच गईस जिस वजह से 18 लोगों की मौत हो गई. इनमें मुख्य रूप से प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्री शामिल थे. इस भगदड़ में 15 अन्य घायल हो गए थे. बुनियादी ढाँचे की विफलता और संचार व्यवस्था में व्यवधान को भगदड़ का प्रमुख कारण बताया गया था. इसके बाद एक उच्च-स्तरीय रेलवे जांच शुरू की गई थी. 

Advertisement

4 जून, 2025 – बेंगलुरु, कर्नाटक (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम क्षेत्र)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की पहली आईपीएल जीत का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए प्रशंसकों के कारण स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 33-56 लोग घायल हो गए. इस आयोजन ने एक बड़ी जनसभा के दौरान भीड़ नियंत्रण में गंभीर खामियों को उजागर किया. एक न्यायिक रिपोर्ट के बाद अधिकारियों, आरसीबी, केएससीए और कार्यक्रम प्रबंधकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई.

Advertisement

29 जून, 2025 - रथ यात्रा, पुरी, ओडिशा

गुंडिचा मंदिर में 29 जून की सुबह-सुबह जुलूस के दौरान अचानक भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 3 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर Lok Sabha में नहीं बोलेंगे Shashi Tharoor... पत्रकारों के सवालों पर क्या बोले?