"ऑल वी वांट फॉर क्रिसमस इज...": कांग्रेस ने पीएम मोदी पर क्रिसमस-थीम वाले ट्वीट के जरिये साधा निशाना

पार्टी ने सैंटा क्लाज (Santa Claus) की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, “क्रिसमस पर हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि ऐसी सरकार हो जो हमारी बात सुने…भगवान का शुक्र है कि सैंटा हर किसी की इच्छा सुन रहा है क्योंकि मोदी जी सिर्फ अपने मन की बात सुन रहे हैं.”

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर सैंटा की तस्वीर के साथ पोस्ट किये गए संदेश में ये लिखा गया है
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को क्रिसमस पर आधारित ट्वीट के जरिए ईंधन (Fuel) की कीमतों और महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा.  पार्टी ने सैंटा क्लाज (Santa Claus) की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, “क्रिसमस पर हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि ऐसी सरकार हो जो हमारी बात सुने…भगवान का शुक्र है कि सैंटा हर किसी की इच्छा सुन रहा है क्योंकि मोदी जी सिर्फ अपने मन की बात सुन रहे हैं.” कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “कल्पना कीजिए बर्फ 95 रुपये प्रति लीटर हो रही हो.” इस ट्वीट के साथ स्लेज गाड़ी पर सवार सैंटा की एक तस्वीर के साथ एक संदेशा लिखा था, “शुक्र हैं सैंटा स्लेज से चलता है, उसे ईंधन के लिये मोटी रकम नहीं चुकानी होगी.”

क्रिसमस की विषय वस्तु पर केंद्रित एक अन्य ट्वीट में पार्टी ने कहा, “जिंगल बेल्स…जिंगल बेल्स…जिंगल ऑल द वे…ओह व्हाट फन इट वुड बी टू बाय थिंग्स…विदाउट बर्निंग ऑल योर्स सेविंग्स अवे…(कितना मजा आता अगर चीजों को खरीदने के लिये हमें अपनी सारी बचत खर्च नहीं करनी पड़ती. ” केंद्र सरकार पर एक और कटाक्ष करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया, “जिंगल बेल्स, जिंगल बेल्स…. पोर्ट, एयरपोर्ट, रोडवेज, रेलवेज आर जस्ट अ फ्यू थिंग्स मोदी जी सेल्स (बंदरगाह, हवाईअड्डे, रोडवेज, रेलवे कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें मोदीजी ने बेचा है).”

कृषि कानूनों पर केंद्रीय मंत्री के बयान पर भड़की कांग्रेस, राहुल गांधी बोले, कदम आगे बढ़ाए तो...

कांग्रेस ने कहा, “वह सूची नहीं बना रहे हैं, सरकार किसी भी चीज की पुख्ता जांच नहीं कर रही, उनके पास कोई आंकड़ा नहीं है- कौन शरारती या अच्छा है.” पार्टी के ट्विटर हैंडल पर सैंटा की तस्वीर के साथ पोस्ट किये गए संदेश में लिखा है, “भगवान का शुक्र है, सांता की एक शरारती और अच्छी सूची है, क्योंकि हमारी सरकार के पास कोई आंकड़ा नहीं है.

Advertisement

राहुल और प्रियंका की अमेठी में 'बीजेपी भगाओ-महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा'

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test: क्यों भड़क गए कप्तान Shubman Gill, गेंद बदली या धोखा हुआ? | NDTV India
Topics mentioned in this article