उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

सीओ ने बताया कि ये युवक मुसही निवासी अपने एक रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये थे. तीनों रात में सड़क पर टहल रहे थे तभी तेज रफ्तार एक ट्रक ने तीनों को कुचल दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
सोनभद्र:

सोनभद्र जिले में सड़क पर टहल रहे तीन युवकों को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार घटना शनिवार रात करीब नौ बजे रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मुसही चुर्क गांव की है. नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राहुल पांडेय ने बताया कि मृतकों की पहचान एटा जिले के गांव सैनीकलां निवासी सुनील (25) और मैनपुरी के गांव खैरा निवासी राजेश (30) तथा जितेंद्र (35) के रूप में हुई है.

सीओ ने बताया कि ये युवक मुसही निवासी अपने एक रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये थे. तीनों रात में सड़क पर टहल रहे थे तभी तेज रफ्तार एक ट्रक ने तीनों को कुचल दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस तीनों को जिला अस्पताल लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV InfraShakti Awards: ‘जितना सफर, उतना ही टोल', NDTV इंफ्राशक्ति अवॉर्ड्स में बोले Nitin Gadkari
Topics mentioned in this article