उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में लूट की एक के बाद एक तीन वारदात, 1 की मौत

बदमाशों ने 3 लोगों पर चाकू से हमला किया, जिसमें 1 की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक वारदात वेलकम इलाके की जनता मजदूर कॉलोनी में हुई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आरोपियों ने शराब के नशे में बनाया था लूटने का प्लान

उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में बदमाशों ने एक के बाद एक तीन वारदातों तो अंजाम दिया. बदमाशों ने 3 लोगों पर चाकू से हमला किया, जिसमें 1 की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक वारदात वेलकम इलाके की जनता मजदूर कॉलोनी में हुई.

पुलिस को पहली पीसीआर कॉल एक शख्स को चाकू मारने की 11:33 बजे मिली. जबकि दूसरी पीसीआर कॉल मर्डर की 12:21 पर मिली और आखिरी पीसीआर कॉल रात 01:02 पर मिली.

ये भी पढ़ेंभाई-भाभी की सुसाइड मामले की जांच से नाराज शख्स ने काटी उंगली, VIDEO वायरल

पहली घटना
पुलिस को सूचना मिली कि लुटेरों ने 25 साल के शेर सिंह को चाकू मारा. जिसके बाद वह भागकर छिप गए और चाकू लगने से घायल हो गए.

दूसरी घटना
लुटेरों ने 32 साल के गुरफान को चाकू मारा और उनका मोबाइल छीन लिया. चाकू लगने से गुरफान की मौत हो गई. गुरफान पेशे से टेलर थे और गांधी नगर की एक जींस की फैक्ट्री में काम करते थे.

तीसरी घटना
लुटेरों ने 22 साल के शारिक के गर्दन में चाकू मारा और वो घायल हुए. इसके बाद शारिक ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बच गई.

ये भी पढ़ें- अजीत पवार का NCP को संगठित करने का अभियान शुरू, इन पार्टी नेताओं को राज्य में दी गई अहम जिम्मेदारी

Advertisement

आरोपियों ने शराब के नशे में बनाया था लूटने का प्लान 
पुलिस के मुताबिक 3 लुटेरे थे, जिसमें 2 को पकड़ लिया गया. एक आरोपी का नाम कपिल चौधरी और दूसरे का सोहैल है. कपिल पर पहले से लूट और हत्या की कोशिश के कई मामले दर्ज हैं और वो 3 महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया है. जबकि तीसरे आरोपी समीर की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में लूटने का प्लान बनाया लेकिन वो एक को ही लूट पाए. आरोपियों के हाथों में बड़े-बड़े चाकू थे जो वो बल्लीमारान एरिया से लेकर आए थे.

Featured Video Of The Day
ICC Women's World Cup Breaking News: Australia को रौंदकर Team India पहुंची World Cup 2025 Final में
Topics mentioned in this article