Kamakhya Express Derailed: बेंगलुरु से गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन संख्या12551 कामाख्या एक्सप्रेस का एक्सीडेंट हो गया है. कटक स्टेशन छोड़ने के बाद मंगोली स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसके 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. जानकारी के मुताबिक ट्रेन की B9 से B14 तक की बोगियां पटरी से उतर गईं हैं. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. हादसे में घायल कुछ लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. रेलवे से मिली की जानकारी के अनुसार, यह घटना खुर्दा डिवीजन के पास हुई. अब तक मिली जानकारी के अनुसार घटना में किसी की मौत या घायल होने की सूचना नहीं है. फिलहाल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. राहत कार्य जारी है. रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हादसे के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उनके गंतव्य तक पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है.
हालांकि, डिब्बे पटरी से उतरने के कारण ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को अब काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रेलवे की तरफ से उनकी आगे की यात्रा की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन ये तो तय है कि अब सभी यात्री तय समय पर अपने निर्धारित रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंच पाएंगे.
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने इस पर ट्वीट कर बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी है और उनकी सरकार लगातार रेलवे के साथ मिलकर वहां राहत कार्य चला रही है.
बताया जा रहा है कि इस रूट पर जाने वाली ट्रेनों को भी फिलहाल रोक दिया गया है और इन्हें दूसरे रूट पर डायवर्ट किया जा रहा है. अभी इस रूट को खोलने में रेलवे को समय लग सकता है. इसके चलते कई ट्रेनें लेट हो सकती हैं.
ये ट्रेनें हुईं डायवर्ट
12822 पुरी-शालीमार गरीब रथ एक्सप्रेस
12875 नीलांचल एक्सप्रेस
22606 तिरुनेलवेली - पुरुलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस
पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पूर्वाह्न 11 बजकर 54 मिनट पर मंगुली के पास निरगुंडी में पटरी से उतर गए. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. मिश्रा ने कहा, ‘‘हमने राहत कार्य शुरू कर दिया है और एनडीआरएफ (केंद्रीय आपदा मोचन बल) तथा अग्निशमन सेवाओं को सूचित कर दिया है. एक राहत ट्रेन घटनास्थल पर भेजी गई है.''
हेल्पलाइन नंबर
- Bhubaneswar 8455885999
- Cuttack - 8991124238
भुवनेश्वर - 8114382371
भद्रक -9437443469
कटक - 7205149591
पलासा - 9237105480
जाजपुर क्योंझर रोड - 9124639558
अशोक कुमार मिश्रा ने कहा, ‘‘हमारे अग्रिम पंक्ति के अधिकारी और सहायक कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.'' मिश्रा ने बताया कि ‘हेल्पलाइन' स्थापित की गई है और फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है.