BJP सांसद महेश शर्मा से खतरा, पति हुए षडयंत्र का शिकार: श्रीकांत त्यागी की पत्नी

श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने कहा, ''मैंने आपको पहले ही बताया था कि मेरे पति श्रीकांत त्यागी भी षड्यंत्र का शिकार हुए हैं. आप लोग किसी भी षड्यंत्र का शिकार ना हों.''

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नोएडा:

नोएडा में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उसने खुद को स्थानीय सांसद से खतरा बताया है. अनु त्यागी ने डॉ महेश शर्मा के खिलाफ शिकायत देने की बात कही है और खुद के लिए सुरक्षा की मांग की है. उसने त्यागी समाज के लोगों से अफवाहों में नहीं आने के लिए भी कहा है.

अन्नु त्यागी ने वीडियो में कहा, ''समाज के लोगों के खिलाफ कोई भी एप्लीकेशन नहीं दी है. सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के खिलाफ सुरक्षा को लेकर एप्लीकेशन दी थी. मैं आप सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि कोई भी व्यक्ति किसी अफवाह में ना आए.''

श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने कहा, ''मैंने आपको पहले ही बताया था कि मेरे पति श्रीकांत त्यागी भी षड्यंत्र का शिकार हुए हैं. आप लोग किसी भी षड्यंत्र का शिकार ना हों. यह भी एक षड्यंत्र है, जो डॉक्टर महेश शर्मा के द्वारा रचाया जा रहा है. मैं आप सभी से हाथ जोड़कर बोलती हूं कि कुछ लोग हमारी एकता को तोड़ना चाहते हैं. ऐसे लोगों के चक्कर में ना आएं, हमें एक साथ खड़े होकर लड़ाई लड़नी है.''

बता दें कि ओमैक्स सोसायटी में एक महिला से दुर्व्यवहार करने वाला श्रीकांत त्यागी 9 अगस्त से जेल में बंद है. शुक्रवार को गैंगस्टर केस में उसकी जमानत याचिका भी खारिज हुई थी. इससे पहले 3 मामलों में त्यागी को जिला न्यायालय से जमानत मिल चुकी है.

वहीं इस ​​​​​​​मामले को लेकर ​​​​​​​एडीसीपी साद निया खान ने बताया कि अभी तक फिजिकल रूप में किसी ने कोई एप्लीकेशन नहीं दिया है, हो सकता है किसी अन्य पोर्टल या ऑनलाइन एप्लीकेशन दी हो. एप्लीकेशन कहां दी है, इसकी जानकारी की जा रही है.
 

Featured Video Of The Day
CJI BR Gavai के नाम पर Bihar Elections में 'जूता' पॉलिटिक्स क्यों?|Owaisi | Shubhankar Mishra | NDTV
Topics mentioned in this article