कोविड महामारी के दौरान झूठी सूचनाओं के प्रसार के चलते विश्व में हजारों लोगों की जान चली गई:ठाकुर

मानसिक स्वास्थ्य विषय के बारे में अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘महामारी से अधिक यह बड़ी संख्या में झूठी सूचनाएं फैलाए जाने जैसा था क्योंकि झूठी और गलत सूचना फैलाई गई और इसके चलते दुनिया में हजारों-हजार लोगों की मौत हुई.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनुराग ठाकुर ने कहा कि विश्व में भारत की स्थिति सकारात्मक रूप से बदली है. (फाइल)
मुंबई :

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कोविड-19 महामारी (Covid 19 Pandemic) के दौरान गलत सूचना और झूठ के प्रसार को शनिवार को ‘बड़ी संख्या में झूठी सूचनाएं फैलाये जाने' जैसा बताया और कहा कि दुनिया भर में इसके चलते हजारों लोगों की जान चली गई. ठाकुर पुणे शहर में यूथ 20 (वाई20) परामर्श बैठक को संबोधित कर रहे थे, जिसका आयोजन पुणे शहर में एक निजी विश्वविद्यालय में किया गया था. वाई20, जी20 के सभी सदस्य देशों के युवाओं के लिए एक परामर्श मंच है, जहां वे संवाद करते हैं. 

मानसिक स्वास्थ्य विषय के बारे में ठाकुर ने कहा, ‘‘महामारी से अधिक यह बड़ी संख्या में झूठी सूचनाएं फैलाए जाने जैसा था क्योंकि झूठी और गलत सूचना फैलाई गई और इसके चलते दुनिया में हजारों-हजार लोगों की मौत हुई.''

सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री ने कहा, ‘‘कभी-कभी हमें यह भी देखना होगा कि प्रौद्योगिकी मददगार है, या नहीं.''

उन्होंने यह भी कहा कि विश्व में भारत की स्थिति सकारात्मक रूप से बदली है. 

मंत्री ने कहा, ‘‘भारत अब किसी भी वार्ता में बराबरी के स्तर पर बात करता है, यह मायने नहीं रखता कि वार्ता में कौन सा देश शामिल है. नया भारत बेहतर हो रहा है.''

ये भी पढ़ें :

* "भारतीय अनुमति नहीं देंगे ...": न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित लेख पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री
* हमारी संसद के माइक ‘खामोश' करा दिए गए हैं : राहुल गांधी ने ब्रिटिश सांसदों से कहा
*

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद