कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वाले ‘टायर्ड’ और ‘रिटायर्ड’ हैं: योगी आदित्यनाथ

योगी आज यहां पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित ‘सुशासन दिवस’ पर प्रदेश के एक करोड़ छात्र छात्राओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण अभियान की शुरुआत करने के बाद बोल रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
योगी ने कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं से ''सोच ईमानदार-काम दमदार’’ का नारा लगवाया. 
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections ) के पहले योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) सरकार ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की जयंती के मौके पर छात्रों को एक करोड़ मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन देने की योजना शुरू करेगी. उसी बीच लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अखिलेश यादव पर निशाना सााधते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) का विरोध करने वाले‘टायर्ड'और ‘रिटायर्ड'हैं तथा जनता को ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए. योगी यहां पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित ‘सुशासन दिवस' पर प्रदेश के एक करोड़ छात्र छात्राओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण अभियान की शुरुआत करने के बाद बोल रहे थे.

गाजियाबाद में योगी आदित्यनाथ का रोड शो, बीजेपी कार्यकर्ताओं का उमड़ा हुजूम

योगी ने अखिलेश का नाम लिए बिना कहा, ''12 बजे सोकर उठने वाले युवा नहीं हैं, कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वाले और गुमराह करने वाले युवा नहीं हैं, ये सब ‘टायर्ड' और ‘रिटायर्ड' हैं, इन पर भरोसा मत करना.'' मुख्यमंत्री ने कहा, ''2017 के पहले (समाजवादी पार्टी की सरकार) नियुक्ति में भाई-भतीजावाद होता था, कोई नौकरी निकलती तो एक खानदान के लोग, एक वंश के लोग चाचा, भतीजा, मामा सभी लोग वसूली में निकल पड़ते थे. कहीं शकुनि मामा, कहीं कोई दुशासन, कोई दुर्योधन वसूली में निकल पड़ता था.''

समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में दस वर्षों में दो लाख भर्ती नहीं हो पाईं लेकिन पिछले पौने पांच वर्ष में साढ़े चार लाख नौकरी दी गई हैं. योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा, ''जो माफिया गरीबों की संपत्ति हड़पते थे, उन माफियाओं की अवैध कमाई पर प्रदेश सरकार का बुलडोजर चलता दिखाई दिया तो उनके संरक्षणदाताओं के होश उड़ गए.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नीयत साफ होती है तो काम भी दमदार दिखता है.

Advertisement

योगी ने कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं से ''सोच ईमानदार-काम दमदार'' का नारा लगवाया. युवाओं का आह्वान करते हुए योगी ने कहा, '' सोच कभी छोटी नहीं होनी चाहिए, सोच बड़ी होगी तो विराट सोच आपके व्यक्तित्व को नई विराटता प्रदान करेगी.'' मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं से कहा,'' कभी भी जीवन में हताशा और निराशा को अपने सामने मत फटकने देना, इस जज्बे के साथ जब युवा साथी कार्य करेगा तो वह सब कुछ कर देगा जो अपने समय में इस देश के तमाम युवाओं ने करके दिखाया है.''

Advertisement

उन्होंने भगवान राम, भगवान कृष्‍ण, गौतम बुद्ध, आदि शंकराचार्य, गुरु गोबिंद सिंह, छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप और रानी लक्ष्मीबाई का जिक्र करते हुए कहा कि जब दुनिया को इन लोगों ने संदेश दिया तब उस समय ये लोग युवा ही थे.  इकाना स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 60 हजार छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए.

Advertisement

चुनाव से पहले छात्रों को CM योगी का तोहफा, आज दिए जाएंगे 1 करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट

मुख्यमंत्री ने ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारोत्तोलन खिलाड़ी मीरा बाई चानू को डेढ़ करोड़ रुपये की सम्मान राशि से सम्मानित किया. योगी ने चानू के कोच विजय कुमार शर्मा को दस लाख रुपये की राशि प्रदान की. इससे, पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि जब स्मार्ट फोन, टैबलेट की बात होती है तो पिछले दो साल से देश के विद्यार्थियों को कोरोना महामारी के दौरान स्मार्ट फोन, डिजिटल शिक्षा के महत्व का अहसास होता है.

Advertisement

उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि गरीबी और इंटरनेट कनेक्टिविटी के अभाव में देश के 50 प्रतिशत नौजवान ही कोरोना महामारी में डिजिटल शिक्षा से जुड़ पाए. प्रधान ने कहा कि आने वाले चंद महीनों में उत्तर प्रदेश के सभी गांवों में इंटरनेट कनेक्टिविटी का जाल बिछा दिया जाएगा. उन्होंने एक करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए जाने के अभियान के लिए योगी की सराहना की.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाजियाबाद में रोड शो

Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS